UTIITSL Pan Card: भारत में अगर आप पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दो वेबसाइट मुख्य तौर पर उपयोग करते हैं UTIITSL & NSDL लेकिन अभी किसी कारण से UTIITSL का वेबसाइट नहीं चल रहा है, जिसके कारण उसमें बहुत सारे लोगों को पैन कार्ड आवेदन करने में समस्याएं आ रही है तो आज के इस आर्टिकल पर आपको इसके बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं और इसके बारे में सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए I
UTIITSL Pan Card Service
UTIITSL Pan Card एक गैर सरकारी संस्थान है जिस कंपनी से आप पैन कार्ड का अप्लाई कर सकते हैं पैन कार्ड का सुधार कर सकते हैं, या नया पैन कार्ड आर्डर कर सकते हैं, इसके लिए एक वेबसाइट जारी किया गया था जिसके मदद से आप आसानी से पैन कार्ड का अप्लाई, पैन कार्ड सुधार या पैन कार्ड का आप रिप्रिंट करवा सकते थे, UTIITSL Pan Card आवेदन करने में आपको 107 रुपए का पेमेंट करना होता है, इसके बाद आपका पैन कार्ड बनकर आपके ईमेल पर और आपके घर के पत्ते पर भेज दिया जाता है पोस्ट ऑफिस के माध्यम से I
UTIITSL Pan Card भारत का एक नंबर पैन कार्ड सर्विस प्रोवाइडर है जिसमें बहुत सारे आवेदक पैन कार्ड का आवेदन करते हैं हर साल , लेकिन अभी कुछ दिनों से इसका वेबसाइट पूरा बंद हो चुका है यानी की वेबसाइट नहीं खुल रहा है जिसके वजह से बहुत सारा प्रॉब्लम आ रहा है I
How Many Pan Card Service Provider In India ?
भारत में अभी पैन कार्ड बनाने की कंपनी दो ही प्रसिद्ध है:
- UTIITSL Pan Card:- इसके मदद से आप बहुत सारे तरीके से पैन कार्ड बना सकते हैं, आप इस कंपनी से पैन कार्ड आपके घर पर बहुत जल्दी पहुंच जाता है और आपके ईमेल पर भी पहुंच जाता है और इसके लिए आपको 107 रुपए का पेमेंट करना होता है I
- NSDL:- यह भी एक पैन कार्ड बनाने की कंपनी है इसमें भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और उसी के तरह इसमें भी एक वेबसाइट जारी किया गया है आप आसानी से वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और पैन कार्ड का बहुत सारे सर्विस का उपयोग कर सकते हैं, इस वेबसाइट पर भी आपको पैन कार्ड बनाने के बदले 107 रुपए का पेमेंट करना होता है I
इसे भी पढ़े:- APAAR ID Card Apply Online 2024 : Registration, Benefits इसे भी पढ़े:- वोटर कार्ड के बिना वोट कैसे दें, 2024 नया आदेश जारी |
UTIITSL Pan Card Website Not Working (UTIITSL)
आपको पता होगा पैन कार्ड बनाने के लिए आप UTIITSL Pan Card के वेबसाइट पर जाते थे, और वहां से आवेदन करते थे लेकिन आपके लिए बुरी खबर आ चुका अभी UTIITSL Pan Card का वेबसाइट नहीं खुल रहा है यानी कि उनके वेबसाइट अभी इंटरनेट से हट चुका है I
अभी उसका कारण कुछ पता नहीं चला है, जैसे ही उसका बारे में कोई भी जानकारी मिलता है तो आपको हम बता देंगे और आपको एक बात का ध्यान रखें, इस नाम से अभी बहुत सारे FAKE वेबसाइट खुल चुके हैं, तो आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर क्लिक न करें I
UTI New Website Update
बहुत सारे लोगों का सवाल आ रहा था कि UTIITSL वेबसाइट जो अभी बंद हुआ है, उसके लिए कोई नया वेबसाइट जारी हुआ है कि नहीं, तो आप सबको बता दें कि अभी तक UTIITSL के तरफ से कोई भी नया जानकारी नहीं आया है, और नया वेबसाइट भी नहीं आया है जैसे ही उसका वेबसाइट खुल जाता है या फिर नया वेबसाइट आएगा तो उसका बारे में अपडेट आपको इस आर्टिकल पर मिल जाएगा I
UTI New Pan Card Apply Kaise Kare ?
बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो पैन कार्ड बनाने वाले दूसरे कंपनी पर भरोसा नहीं करते हैं और वह चाहते हैं कि हम लोग UTIITSL के वेबसाइट से ही पैन कार्ड का अप्लाई करेंगे क्योंकि यह बहुत भरोसेमंद कंपनी है, तो उन सबके लिए बहुत बड़े बुरी खबर आ चुका है यानी कि अभी UTIITSL का वेबसाइट इंटरनेट से हट चुका है, और अगर आप अभी अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको NSDL या फिर किसी और पैन कार्ड कंपनी से अप्लाई करना होगा आप अभी UTIITSL से अप्लाई नहीं कर सकते हैं I
Pan Card Apply Kaise Kare 2024
NSDL:- अभी अगर आप ऑनलाइन पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एनएसडीएल के वेबसाइट से बनाना होगा जो इसका प्रक्रिया निम्न है:
- इसके लिए आपको NSDL के ऑफिशल पोर्टल पर आना होगा I
- उसके बाद आपको वहां पर फॉर्म 49A को भर देना है i
- इसमें अगर आप खुद का पैन कार्ड बना रहे हैं तो आपको INDIVIDUAL पर सेलेक्ट करना है I
- उसके बाद सभी चीज सही से भरने के बाद आपको SUBMIT पर क्लिक कर देना है I
- उसके बाद आपका टोकन नंबर मिल जाएगा उसको लिखकर रख लेना है I
- उसके बाद आपका एक फार्म जारी हो जाएगा आपको उसे फॉर्म को सही से भर देना है I
- सही से भरने के बाद आपको 107 रुपए का पेमेंट करना होगा तो आपको पेमेंट कर देना हैI
- एक बार पूरा फॉर्म सबमिट होने के बाद आपका एक रसीद मिलेगा उसको आपको निकाल कर रख लेना है I
- उस रसीद पर एक Reference Number होगा वहां से आप आसानी से स्टेटस को चेक कर सकते हैं I
UTIITSL Pan Card Fake Website
अभी जब से UTIITSL Pan Card का वेबसाइट बंद हुआ है तब से अभी इसके नाम से बहुत ज्यादा FAKE वेबसाइट खुल चुका है, जहां से बहुत सारे लोग फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं, इसमें अभी दो वेबसाइट जो सामने आया है उसका बारे में अभी आपको बताने वाले हैं:
- cscutipan.in
- utipsapancenter.com
इन दोनों वेबसाइट पर आपको भूलकर भी नहीं जाना है यहां पर पैसा का मांग किया जा रहा और अगर आप एक बार पैसा पेमेंट कर देते हैं तो हो सकता है कि आपके साथ फ्रॉड हो जाए क्योंकि UTIITSL के वेबसाइट पर आपको कोई भी पैसा का मांग नहीं किया जाता है अगर आप पैन कार्ड बनवाएंगे तब ही आपको ₹107 का पेमेंट करना होता है I
Some Important Links
UTIITSL WEBSITE | CLICK HERE |
CSC LOGIN | CLICK HERE |
NSDL OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
NSDL PAN CARD APPLY | CLICK HERE |
सारांश
अगर आप पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि इस आर्टिकल पर आपको UTIITSL Pan Card के बारे में बहुत सारी जानकारी दे चुके हैं और उसका वेबसाइट जो अभी नहीं चल रहा है उसका बारे में भी आपको सभी समस्या का समाधान दे चुके हैं और कैसे आवेदन करना है वह भी चीज आपको बता चुके हैं तो आशा कहते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका सभी समस्या का समाधान हो चुका होगा लेकिन अगर कुछ भी समस्या या संदेह हो तो आप हमें नीचे COMMENT जरुर करें II