Gramin Sarkari Yojna

Gramin Sarkari Yojna

graminsarkariyojna.com

Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana@ bis.jharkhand.gov.in : झारखंड सरकार द्वारा 15 लाख मुक्त इलाज मिलेगा, Apply Online, Eligibility, Documents Required, Benefits, Full Details 2024

Abua Swasthya Suraksha Yojana: यह योजना झारखंड सरकार की तरफ से सभी गरीब परिवारों का इलाज मुक्त करने के लिए किया गया है , यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के जगह पर शुरू किया गया है, झारखंड सरकार की तरफ से झारखंड अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से आपको 15 लाख तक इलाज मुफ्त होगा I इस आर्टिकल पर आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं इसका फायदे क्या है, इसके लिए क्या-क्या जरूरी दस्तावेज है, इसका पात्रता क्या है, इसका आप आवेदन कैसे करेंगे, तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए I

Abua Swasthya Suraksha Yojana

  • Abua Swasthya Suraksha Yojana झारखंड सरकार द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के तहत गरीब परिवारों को हर साल 15 लाख तक मुफ्त इलाज किया जाता है, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना एक प्रकार का स्वास्थ्य बीमा है जो हर साल आपका किया जाएगा I
  • इस योजना में लगभग 38 लाख से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा I (15 लाख तक मुफ्त इलाज)
  • हेमंत सरकार ने राज्य परियोजित अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए 116 करोड़ों रुपए का मंजूरी दे दी है I
  • इस योजना के तहत 15 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा प्रति वर्ष प्रति परिवार किया जाएगा I
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका एक PVC कार्ड बनाया जाएगा और उसको आप ऑनलाइन पोर्टल से बना सकते हैं I
  • इस योजना के अंतर्गत कुल 21 बीमारियों को चिन्हित किया गया है जिसका इलाज योजना के सूचीबद्ध अस्पतालों में किया जाता है I

Abua Swasthya Suraksha Yojana

गंभीर बीमारी के रूप में सूचीबद्ध रोगों की सूची I

  • सभी प्रकार के कैंसर रोग
  • किडनी प्रत्यारोपण
  • गंभीर लिवर रोग
  • एसिड अटैक
  • डिस्कार्ड एंट्रीज सिंड्रोम
  • थैलेसोमिया, रक्त डिस्क्रीसिया
  • अस्थि मज़्ज़ा प्रत्यारोपण
  • आघात के बाद विकृति और जलने के मामलों में प्लास्टिक सर्जरी
  • रेटिना डिटैचमेंट
  • गंभीर सर की चोट के साथ क्रेनायोटॉमी + क्रिटिकल केयर
  • कोरोनरी आर्टरी बायपास
  • पंप
  • तीव्र सफलता की स्थिति में आईसीयू रोगी की निरंतर रिनल रिप्लेसमेंट थेरेपी
  • श्वसननली ग्रासनली नलबर्न का ऑपरेशन
  • प्रोलाइफरेटिव डायबीटिक रेटिनोपैथी
  • इत्यादि

Abua Swasthya Suraksha Yojana
Screenshot

Abua Swasthya Suraksha Yojana Overview.

योजना का नामअबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
विभाग का नामस्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार
योजना का उद्देश्य झारखंड में मुफ्त इलाज की सुविधा
लाभार्थीझारखंड के मध्यवर्गीय परिवार
फायदे15 लाख मुफ्त इलाज
पात्रता मानदंडमध्यम वर्गीय परिवार से होना चाहिए

अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का उद्देश्य

Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana का शुरुआत मध्यम वर्गीय जिसके पास इलाज का पैसा या फिर अच्छे इलाज का पैसा नहीं है उनको झारखंड सरकार की तरफ से 15 लाख तक का सहायता करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया है I

  • Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana से 15 लाख तक मुफ्त इलाज मिलेगा I
  • झारखंड के गरीब परिवारों को बड़े अस्पतालों में महंगा इलाज से निजात दिलाने के लिए यह योजना शुरू किया गया है I
  • झारखंड के लाखों जरूरतमंद लोगों को झारखंड सरकार द्वारा स्वास्थ बीमा प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू किया गया है I
  • राज्य में लगभग 45 फ़ीसदी सदस्यों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाया है इसके कारण शेष पारिवारिक सदस्य इस लाभ से वंचित हो जा रहे थे इसके अतिरिक्त वर्तमान में अनेक बीमारियों के इलाज की अभाव में निरंतर वृद्धि हो रही है इसके फल स्वरुप 5 लख रुपए में उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रहा था उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा एक महत्वाकांक्षी एवं लाभप्रद योजना मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना संचालित है I
इसमें गुलाबी, पीला एवं हर राशन कार्डधारी परिवारों जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत वर्तमान में आच्छादित है एवं कालांतर में जोड़े जाएंगे उनको भी योजना का लाभ दिया जाएगा I

mukhyamantri abua swasthya suraksha yojana

Benefits Of Abua Swasthya Suraksha Yojana

Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana का बहुत सारे फायदे हैं जो निम्न है:

  • इस योजना का कार्ड बहुत आसानी से आप खुद भी ऑफिशल पोर्टल से बना सकते हैं I
  • इस योजना का लाभ आपको 15 लाख तक मुक्त इलाज मिलेगा I
  • इस योजना के लाभार्थी को स्वास्थ बीमा झारखंड सरकार द्वारा दिया जाएगा I
  • आपके पास किसी भी तरह का राशन कार्ड है आप इसका ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं I
  • इस योजना लाभार्थी के लिए एक पीवीसी कार्ड बनाया जाएगा I

इसे भी पढ़े: JMM SAMMAN YOJANA , Apply Online , Document Required, Eligibility, Official Website
इसे भी पढ़े: Jharkhand Millet Mission Yojana 2024, Apply Online, Document Required

Documents Required For Abua Swasthya Suraksha Yojana

Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana का लाभ लेने के लिए जो दस्तावेज जरूरी है वह निम्न है:

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर (आधार में लिंक होना चाहिए)
  • लबों को खुद ऑनलाइन करते समय मौजूद होना चाहिए I

Eligibility Of Abua Swasthya Suraksha Yojana.

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता जारी किया गया है जो निम्न है:

  • झारखंड के निवासी होना चाहिए
  • आवेदक का नाम राशन कार्ड में होना चाहिए I
    • गुलाबी राशन कार्ड
    • पीला राशन कार्ड
    • सफेद राशन कार्ड
    • हर राशन कार्ड
  • आपका नाम पर आयुष्मान कार्ड है तो भी यहकार्ड बनेगा और आयुष्मान कार्ड नहीं है तो भी यह कार्ड बनेगा I
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए I

Abua Swasthya Suraksha Yojana Apply Full Process.

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसका जो प्रक्रिया है वह निम्न है:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा I
  • यहां पर जाने के बाद आपको तीन ऑप्शन से लॉगिन कर सकते हैं उसमें से किसी से भी आप लोगों कर लेना है I
    • Beneficiary Login
    • Operator Login
    • CSC LOGIN
  • उसके बाद वहां पर आपको राशन कार्ड नंबर डालने का विकल्प आ जाएगा आपको राशन कार्ड नंबर डाल देना है I
  • उसके बाद आपका राशन कार्ड में जिसका नाम होगा वह सभी सदस्य का नाम वहां पर दिख जाएगा I
  • अब जिसका कार्ड बनाना है उसका E-KYC वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है I
  • वहां पर आपको आधार कार्ड नंबर डालने का विकल्प आ जाएगा उसे पर आधार कार्ड नंबर को डाल देना है सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है I
  • आपका आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसे ओटीपी को वहां पर भर के आपको सबमिट कर देना है I
  • उसके बाद आपको कैमरा चालू हो जाएगा आपको वहां से एक अच्छा सा फोटो क्लिक कर लेना है I
  • उसके बाद आपका कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा आप उसको आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं कुछ भी समस्या नहीं होगा I

Some Important Links.

OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
BENEFICIARY LOGINCLICK HERE
OPERATOR LOGINCLICK HERE
CSC LOGINCLICK HERE

सारांश

इस आर्टिकल पर मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से बता चुके हैं इस योजना के लिए क्या-क्या दस्तावेज जरूरी होंगे क्या पात्रता है क्या फायदे हैं और इसका आवेदन कैसे करेंगे तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें और अगर इसके बारे में आपको कुछ भी समस्या या संदेह हो तो आप हमें नीचे COMMENT जरुर करें I

1 thought on “Mukhyamantri Abua Swasthya Suraksha Yojana@ bis.jharkhand.gov.in : झारखंड सरकार द्वारा 15 लाख मुक्त इलाज मिलेगा, Apply Online, Eligibility, Documents Required, Benefits, Full Details 2024”

Leave a Comment