Gramin Sarkari Yojna

Gramin Sarkari Yojna

graminsarkariyojna.com

APAAR ID Card Apply Online 2024 : Registration, Benefits, Eligibility, Documents Required Full Details

APAAR ID Card Apply Online: अगर आप विद्यार्थी है तो आप सबके लिए एक बहुत बड़ा खुशखबरी आ चुका है, भारत सरकार की तरफ से आपके लिए एक नया कार्ड बनाया जा रहा है APAAR ID Card जो कार्ड बनाना आपके लिए बहुत ही जरूरी है I इस कार्ड से आपके शिक्षा में बहुत मदद मिलेगी I

इसका क्या फायदा है, ऑनलाइन आवेदन किस तरीके से करेंगे, इसका डॉक्यूमेंट क्या-क्या लगेगा, और इसके लिए पात्रता क्या है, सभी जानकारी विस्तार से आपको आगे इस आर्टिकल पर बताने वाले हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए I

APAAR ID Card Kya Hai ?

APAAR ID Card: अपार कार्ड एक पहचान पत्र है जो भारत सरकार (शिक्षा मंत्रालय) के द्वारा 13 फरवरी 2024 को The National Education Policy (NEP) of 2020 के तहत जारी किया गया है, और वह पहचान पत्र सभी विद्यार्थी के पास होना जरूरी हैI

Full Form Of APAAR : Automated Permanent Academic Account Registry.

APAAR ID Card प्रत्येक छात्र को एक अद्वितीय और स्थायी 12-अंकीय आईडी प्रदान करता है, जो डिग्री, छात्रवृत्ति, पुरस्कार और अन्य क्रेडिट सहित उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों का एक व्यापक रिकॉर्ड पेश करता है।

APAAR ID Card को One Nation One Student ID के तहत शुरू किया गया था I

APAAR ID Card Apply

Benefits Of APAAR ID Card.

अगर अपार कार्ड आपके नाम पर होता है तो आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं जो निम्न है:

  • APAAR प्रत्येक छात्र को A Unique And Permanent 12-Digits आईडी प्रदान करता है, जो डिग्री, छात्रवृत्ति, पुरस्कार और अन्य क्रेडिट सहित उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों का एक व्यापक रिकॉर्ड रखता है I
  • यह सभी उपलब्धि छात्र के पूरे शैक्षणिक करियर के दौरान रहता है जिससे उनको आगे पढ़ाई करने में समस्या नहीं होता है I
  • उच्च शिक्षा संस्थान और कौशल संस्थान में प्रवेश और भर्ती के लिए विद्यार्थी का शैक्षणिक इतिहास के बारे में अपार कार्ड कार्ड की मदद से पता चल जाता है I
  • APAAR ID Card की मदद से आपको नौकरी भी जल्दी मिल जाता है क्योंकि आपका शैक्षणिक इतिहास के बारे में उनको सही से पता चल जाता है I

इसे भी पढ़े:- Aadhar Card Mein Mobile Number Link Kaise Karen 2024
इसे भी पढ़े:- वोटर कार्ड के बिना वोट कैसे दें, 2024 नया आदेश जारी

APAAR ID Card Eligibility.

अगर APAAR ID Card के पात्रता के बारे में बात करें, तो बहुत ही कम पात्रता दिया गया है, वह पात्रता निम्न है:

  • अभी तक भारत के नागरिक होना चाहिए I
  • आवेदक एक विद्यार्थी होना चाहिए I
  • आपका नामांकन कोई भी शैक्षणिक संस्थान में होना चाहिए I
  • आप पूर्व-प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं I

Apaar ID Card Beneficiary

Documents Required For APAAR ID Card.

अपार कार्ड का आवेदन करने के लिए जो दस्तावेज जरूरी होता है वह निम्न है:

  • आवेदक का आधार कार्ड I
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो I
  • आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर I

इन दस्तावेजों का साथ विद्यार्थी का कुछ व्यक्तिगत विवरण भी देना होता है जो निम्न है:

  • आवेदक का जन्म तिथि I
  • आवेदक का पूरा नाम I
  • आवेदक का लिंग I
  • आवेदक का उम्र I
NOTE:- आवेदन करने से पहले आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है I

APAAR ID Card Apply Online.

अगर आप अपार कार्ड का आवेदन करना चाहते हैं तो इन सभी प्रक्रिया को अच्छे से पालन करें ताकि बाद में आपको कुछ भी समस्या ना हो I

  • APAAR ID Card के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपार कार्ड ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा I
  • वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Create Your APAAR आपको उस पर क्लिक कर देना है I
  • अगर आपके पास अपार कार्ड नंबर नहीं है तो नीचे में आपको एक विकल्प मिलेगा Create New आपको उस पर क्लिक कर देना है I
  • उसके बाद आपको उस ऑप्शन पर अपना आधार कार्ड नंबर को डाल देना है और Next पर क्लिक कर देना है I
  • उसके बाद आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उस ओटीपी को वहां पर भर देना है और Verify पर क्लिक कर देना है I
  • उसके बाद अगर Digilocker का अकाउंट नहीं है तो आपको सबसे पहले Digilocker का अकाउंट बनाना पड़ेगा, उसको लॉगिन करना पड़ेगा I
  • लोगिन करने के बाद वहां पर आपको अपार कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा आप वहां से आसानी से उसको डाउनलोड कर सकते हैं कुछ भी आपको समस्या नहीं होगा I
NOTE:- Apaar ID Card को ही हम लोग ABC ID Card भी बोलते हैं I

APAAR ID Card Download Kaise Kare ?

अगर आप APAAR ID Card को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आसानी से कभी भी APAAR ID Card को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं उसका ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया गया है :

  • APAAR ID Card को डाउनलोड करने के लिए आपको Digilocker Official Portal पर जाना होगा I
  • और आपको डिजिलॉकर अकाउंट से डिजिलॉकर पर लॉगिन करना होगा I
  • वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Search Documents उस पर क्लिक कर देना है I
  • और वहां पर आपको सर्च करना है APAAR / ABC ID CARD
  • और वहां ऑप्शन मिल जाएगा डाउनलोड का आपको APAAR ID Card डाउनलोड कर लेना है I

इस तरीके से आसानी से आप अपार आईडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और उसको कहीं पर भी उपयोग कर सकते हैं I

Overview

कार्ड का नामApaar Card
विभाग का नामशिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार
Apaar Official WebsiteCLICK HERE
Digilocker WebsiteCLICK HERE
Apaaar Card ApplyCLICK HERE

APAAR ID Card के बारे में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक नोटिस जारी हुआ है जिसमें आपको APAAR ID Card के बारे में बहुत सारे विस्तार से बताया गया है कि उसका उपयोग आप क्या कर सकते हैं यानी कि सारा डिटेल आपको उसमें दिया गया है तो उस नोटिस को आप जरूर पढ़ लीजिएगा I

सारांश

इस आर्टिकल पर आपको अपार कार्ड के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगा जो कार्ड सभी विद्यार्थियों को बनाना बहुत ही जरूरी है और इस आर्टिकल पर आपको बताया है जैसे की अपार कार्ड क्या है, अपार कार्ड के क्या फायदे हैं, अपार कार्ड के क्या पात्रता है, अपार कार्ड के लिए क्या-क्या जरूरी दस्तावेज है, अपार कार्ड को किस तरीके से ऑनलाइन आवेदन करेंगे, अपार कार्ड को डाउनलोड किस तरीके से करेंगे, उसका बारे में विस्तार से आपको इस आर्टिकल पर बता चुके हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद अगर आपको कुछ भी सुझाव या समस्या हो तो आप हमें नीचे COMMENT करके बता सकते हैं I

Leave a Comment