Gramin Sarkari Yojna

Gramin Sarkari Yojna

graminsarkariyojna.com

Good News! MMMSY: Jharkhand Maiyan Samman 5th Installment, झारखंड के महिलाओं को 5वी किस्त ₹2500 इस दिन मिलेगा, Full Details 2024

Jharkhand Maiyan Samman 5th Installment: झारखंड सरकार, झारखंड के सभी महिलाओं के लिए एक नया योजना शुरू किया गया है मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना इस योजना के अंतर्गत सभी महिलाओं को पहले ₹1000 और अभी ₹2500 प्रति महीना दिया जाएगा I

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत अभी तक चार किस्त मिल चुके हैं, इस आर्टिकल पर आपको बताएंगे कि इस योजना के अंतर्गत आपको Jharkhand Maiyan Samman 5th Installment कब मिलेगा विस्तार से बताएंगे, और इस योजना का आप लाभ कैसे लेंगे, क्या-क्या जरूरी दस्तावेज है, इस योजना के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए I

Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana

Jharkhand Maiyan Samman 5th Installment झारखंड सरकार द्वारा जारी एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के जरिए झारखंड के सभी महिलाएं जिसका उम्र 18 वर्ष से ज्यादा और 50 वर्ष से कम हो सभी वर्ग समुदाय की गरीब जरूरतमंद महिलाओं को ₹1000 का आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी I

लेकिन अभी ₹1000 को बढ़ाकर ₹2500 प्रति महीना कर दिया गया है I

इस योजना का शुभारंभ झारखंड के मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन द्वारा 1 जुलाई 2024 (सोमवार) को एक समारोह के दौरान किया गया I पहले इस योजना का नाम मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना था, बाद में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा इसका नाम बदलकर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कर दिया गया I

Jharkhand Maiyan Samman 5th Installment

Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana Payment (किस्त) Full Details

Jharkhand Maiyan Samman 5th Installment के अंतर्गत अभी तक झारखंड के महिलाओं को चार किस्त मिल चुके हैं, जो कब और किसी मौके पर मिला है वह निम्न है:

किस्त की संख्यामिलने का तारीखमौका (उद्देश्य)
पहली किस्त18 अगस्त 2024रक्षा बंधन में
दूसरी किस्त13 सितंबर 2024करम पर्व में
तीसरी किस्त10 अक्टूबर 2024नवरात्र पर्व में
चौथी किस्त12 नवंबर 2024छठ महापर्व में

Jharkhand Maiyan Samman 5th Installment

Jharkhand Maiyan Samman 5th Installment इस दिन जारी होगा I

झारखंड के जो महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का चौथी किस्त मिल चुके हैं, वह लोग इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें Jharkhand Maiyan Samman 5th Installment कब मिलेगा , तो आपको बता दे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का कोई भी किस्त त्यौहार के मौके पर जारी किया जा रहा, जैसे कि अपने पहले से चौथी किस्त तक देखे होंगे,

और आप ध्यान दिए होंगे हर महीने में आपको पैसा मिल रहा है, एक भी महीना खाली नहीं गया है I तो इस महीना भी (यानी दिसंबर महीने में) आपको मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पैसा मिल जाएगा, आपको घबराना नहीं है I

Jharkhand Maiyan Samman 5th Installment दिसंबर महीने में मानकर चलिए की 10 तारीख से लेकर के 20 तारीख के बीच में अगर कोई भी त्यौहार आता है, तो आपको उस त्यौहार के मुहूर्त पर मिलेगा या फिर आपको 10 दिसंबर 2024 से लेकर 20 दिसंबर 2024 के बीच में आपको पैसा मिल जाएगा ₹2500 आपके बैंक खाते में आ जाएगा I

Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana लाभ कैसे मिलेगा ?

झारखंड के बहुत सारे महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल चुके हैं लेकिन बहुत सारे ऐसे भी महिलाएं हैं, जो अभी तक उनका लाभ नहीं मिले हैं, तो आज इस आर्टिकल पर आपको बताने वाले हैं अगर आप पात्र है और अभी तक आपको लाभ नहीं मिला है तो आपको लाभ कैसे मिलेगा बिल्कुल नया प्रक्रिया है वह निम्न है:

  • मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा I (वह फॉर्म आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं)
  • उसे फॉर्म को भरने के बाद आपको आपके नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर जाना है और वहीं से आपको उसको ऑनलाइन आवेदन करना होगा I
  • मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का ऑनलाइन आवेदन आप खुद से नहीं कर सकते हैं I
  • एक बार आवेदन होने के बाद आपका आवेदन आपके प्रखंड कार्यालय में जाएगा और वहीं से आपका सत्यापन हो जाएगा I
  • एक बार आवेदन सत्यापन होने के बाद अगले महीने आपका पैसा आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगा I
  • आवेदन कैसे करना है वह आप नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके पूरा विवरण जान सकते हैं I

Mukhyamantri Maiyan Samman Yojana क्या लाभ मिलेगा ?

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना मैं अगर आपका सत्यापन हो जाता है तो आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं जो निम्न है :

  • इस योजना के अंतर्गत पहले प्रति महीना झारखंड के महिलाओं को ₹1000 उनके बैंक खाते में आ जाते थे I
  • लेकिन अभी उस योजना के अंतर्गत उस ₹1000 को बढ़ाकर ₹2500 कर दिया गया है I
  • कुल मिलाकर अभी दिसंबर महीने के बाद आपको हर महीने ₹2500 प्रति महिला उनके बैंक खाते में जमा हो जाएंगे I

MMMSY Documents Required

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए बहुत सारे दस्तावेज जरूरी होते हैं जो निम्न है :

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक (आधार लिंक बैंक अकाउंट)
  • पैन कार्ड (यदि हो तो)
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • वोटर कार्ड
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्मतिथि के लिए कोई दस्तावेज
  • पात्रता संबंधित घोषणा पत्र

Eligibility

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन करने के लिए जो पात्रता जारी किया गया है वह निम्न है:

  • आवेदिका झारखंड के निवासी होना चाहिए, और महिला होना चाहिए I
  • आवेदिका का उम्र 18 वर्ष से 49 वर्ष में होना चाहिए I
  • इस योजना के तहत बस महिलाएं आवेदन कर सकते हैं I
  • आवेदिका का आधार लिंक सिंगल बैंक खाता होना चाहिए I
  • आवेदिका सभी वर्ग समुदाय की गरीब जरूरतमंद महिलाएं होना चाहिए I

Some Important Links

1.योजना का नाममुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
2. विभाग का नाममहिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
3.Official Website LinkLINK-1
LINK-2
LINK-3
LINK-4
LINK-5
LINK-6
4.Apply Online LinkCLICK HERE
5.Notice Download LinkCLICK HERE
6.My Youtube Channel LinkCLICK HERE
7.APPLICATION FORMCLICK HERE

सारांश

इस आर्टिकल पर आपको Jharkhand Maiyan Samman 5th Installment के बारे में सभी जानकारी दे चुके हैं ,कि यह योजना क्या है, इस योजना के अंतर्गत आपको कितना किस्त मिल चुके हैं, और इसके बाद वाले किस्त पर आपको कितना रुपया मिलेगा, और आप इसका आवेदन कैसे करेंगे, इसके लिए क्या पात्रता जारी किया गया है, क्या-क्या जरूरी दस्तावेज है, सभी जानकारी आपको विस्तार से इस योजना के बारे में आपको इस आर्टिकल पर बता चुके हैं आशा करते हैं आपको सभी चीज अच्छे से समझ में आया होगा, और अगर इसके बारे में कुछ भी समस्या या संदेह हो तो आप हमें नीचे COMMENT जरुर करें I

Leave a Comment