Gramin Sarkari Yojna

Gramin Sarkari Yojna

graminsarkariyojna.com

Jharkhand Millet Mission Yojana 2024, Apply Online, Document Required , Eligibility , Official Website , सभी किसानों को ₹15000 मिलेगा I Full Details

Jharkhand Millet Mission Yojana 2024 : झारखंड सरकार किसानों के लिए एक नया योजना शुरू कर दिया गया है Jharkhand Millet Mission Yojana 2024 इसके तहत झारखंड के सभी किसानों को ₹15000 का आर्थिक सहायता दिया जाएगा I इस आर्टिकल पर आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं इसके लिए जरूरी दस्तावेज, पात्रता, आवेदन ऑनलाइन कैसे करेंगे सभी प्रक्रिया आपको विस्तार से इस आर्टिकल पर बता चुके हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए I

Jharkhand Millet Mission Yojana 2024

Jharkhand Millet Mission Yojana 2024 झारखंड सरकार के तरफ से जारी एक महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के अंतर्गत मोटे अनाज उगाने वाले किसानों को एक एकड़ में ₹3000 के हिसाब से अधिकतम 5 एकड़ यानी की ₹15000 उनके बैंक खाते में आर्थिक सहायता दिया जाएगा I इस योजना का आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं ऑफिशल पोर्टल से I

इस योजना के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण मिलेट

  • कांगनी (Foxtail Millet)
  • कोदो (kodo Millet)
  • चेना (Proso Millet)
  • मकरा (Brown Top Millet)
  • रागी (Finger Millet)
  • सामा (Little Millet)
  • सनवा (Barnyard Millet)
  • बाजरा (Pearl Millet)
  • ज्वारा (Sorghum Millet)
  • कुट्टू (BuckWheat Millet)
  • चौलाई (Amaranthus)

Jharkhand Millet Mission Yojana 2024 Overview

योजना का नामJharkhand Millet Mission Yojana 2024
किसके द्वारा शुरू की गईझारखंड सरकार द्वारा
लाभार्थी मोटे अनाज की खेती करने वाले किसान
आर्थिक सहायता ₹3000 से ₹15000 तक
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
वर्ष2024
आवेदन की अंतिम तारीखDeclared Soon
संबंधित विभाग कृषि विभाग झारखंड

झारखंड मिलेट मिशन योजना 2024 उद्देश्य

आपको पता होगा सभी मिलेट में भरपूर मात्रा में पोषक मौजूद रहते हैं, जिसके वजह से जो भी स्तनपान कराने वाले माताएं हैं या फिर जो बढ़ते उम्र के बच्चे हैं उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है I और कोई भी व्यक्ति मिलेट खाकर कभी बीमार नहीं पड़ता इसको देखते हुए झारखंड सरकार की तरफ से सभी किसानों को जिनका आर्थिक स्थिति सही नहीं है 1 एकड़ के हिसाब से ₹3000 यानी की अधिकतम 5 एकड़ का ₹15000 आर्थिक सहायता दिया जा रहा है I  बीज, कीटनाशक दवाइयों के छिडकाव और अन्य फसल से सम्बंधित जरूरतों के लिए वितीय समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ें और वे अच्छी पैदावार प्राप्त करके अच्छी आय अर्जित कर सकें |

  • 1 एकड़ = ₹3000
  • 2 एकड़ = ₹6000
  • 3 एकड़ = ₹9000
  • 4 एकड़ = ₹12000
  • 5 एकड़ = ₹15000

इसे भी पढ़े:- झारखंड में 50% अनुदानित दर पर ट्रैक्टर मिलेगा Full Details 2024
इसे भी पढ़े:- झारखंड सरकार द्वारा महिलाओं के लिए नई योजना जारी

Important Documents Of Jharkhand Millet Mission Yojana 2024 Registration

झारखंड मिलेट मिशन योजना का आवेदन करने के लिए जो दस्तावेज जरूरी है वह निम्न है

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन का विवरण
  • बैंक पासबुक का विवरण आदि

Benefits Of Jharkhand Millet Mission Yojana 2024

झारखंड मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ निम्न है –

  • राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को मोटे अनाज की खेती करने पर ₹3000 प्रति एकड़ के हिसाब से आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा I
  • सभी किसानों को अधिकतम 5 एकड़ भूमि का कुल ₹15000 दिया जाएगा I
  • राज्य के किसान किसी भी जरूरत के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहेगा I
  • आवंटित वित्तीय सहायता पात्र किसान के खाते में सीधे हस्तांतरित की जाएगी I
  • मिलेट मिशन से झारखंड के सभी 24 जिलों के किसानों को लाभ प्राप्त होगा I

JHARKHAND MILLET MISSION YOJANA 2024

Eligibility For Jharkhand Millet Mission Yojana 2024

झारखंड मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता जारी किया गया है, जो निम्न है-

  • झारखंड राज्य के सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं I
  • जिन किसानों के पास 10 डिसमिल से 5 एकड़ तक जमीन है वे इस योजना के लिए पात्र है
  • अनुदान रैयत और बटाईदार दोनों प्रकार के किसान इस योजना का लाभ पाने के लिए पात्र माने गए हैं I
  • जिन किसानों के पास 5 एकड़ से ज्यादा भूमि है, वे इस योजना का आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है I
  • आवेदन करने के लिए किसानों के पास सभी जरूरी दस्तावेज पूरे होने चाहिए I
  • वैसे परिवार किसान जिसके सदस्य किसी सरकारी नौकरी या आयकर देते हैं, इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं I

Jharkhand Millet Mission Yojana 2024 Online Apply Full Process

झारखंड मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके लिए ऑफिशल पोर्टल जारी कर दिया गया है I

STEP 1:- इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा I

STEP 2:- उसके बाद वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा CSC आपको उसमें CSC LOGIN कर लेना है I

STEP 3:- उसके बाद आपका एक विकल्प SEARCH FOR BENEFICIARY DETAILS आएगा उसे पर Aadhar No. & Captcha डालकर Search पर क्लिक करेंगे I

STEP 4:- उसके बाद आपके बायोमेट्रिक डिवाइस पर लाइट जलेगा वहां पर फिंगरप्रिंट को स्कैन करने के बाद आवेदक / आवेदिका का सभी विवरण आ जाएगा I

STEP 5:- अगर कुछ विवरण वहां पर नहीं आता है तो उसको आपको खुद से भर देना है और बैंक खाता विवरण आपको सही से भरना है I

STEP 6:- उसके बाद मिलेट का विवरण सही-सही भर देना है I

STEP 7:- उसके बाद कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे तो अपलोड कर देना है, जो दस्तावेज निम्न है-

  • Upload Land Document pdf only (max. 1MB)
  • Upload NOC Land Owner pdf only (max. 200KB)
  • Upload Bank Passbook pdf only (max. 200KB)
  • Upload Millet Receipt pdf only (max. 200KB)

STEP 8:- उसके बाद सीएससी वॉलेट से ₹14.24 का पेमेंट करना होगा I

STEP 9:- एक बार पेमेंट सफलतापूर्वक होने के बाद आपका रसीद मिल जाएगा आप उसको प्रिंट करके रख सकते हैं I

jharkhand millet mission

Some Important Links

Official Website LinkCLICK HERE
CSC LOGINCLICK HERE
OFFICIAL LOGINCLICK HERE

सारांश

इस आर्टिकल पर आपको झारखंड मिलेट मिशन योजना के बारे में विस्तार से बता चुके हैं कि इसका पात्रता क्या है, जरूरी दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे, इसके लिए आपका ऑफिशल वेबसाइट किया है और इसका आवेदन आप कैसे करेंगे , तो आप अगर इस आर्टिकल को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ चुके हैं तो आशा करते हैं आपको सभी जो समस्या है उसका समाधान मिल चुके होंगे लेकिन अगर अभी कुछ भी समस्या हो तो आप हमें नीचे COMMENT करके भी बता सकते हैं II

9 thoughts on “Jharkhand Millet Mission Yojana 2024, Apply Online, Document Required , Eligibility , Official Website , सभी किसानों को ₹15000 मिलेगा I Full Details”

Leave a Comment