Gramin Sarkari Yojna

Gramin Sarkari Yojna

graminsarkariyojna.com

मनरेगा पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर से कैसे देखें, MNREGA Payment Big Update 2024

मनरेगा योजना केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत जितने भी गांव के गरीब लोग हैं जिनको काम नहीं मिलता है उनको भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत काम दिया जाता है इसके तहत एक परिवार को एक साल में 100 दिन का मजदूरी दिया जाता है, और मनरेगा योजना का खास बात यह है कि इसमें काम करने के लिए कोई भी पात्रता का जरूरत नहीं है अगर आपके पास मनरेगा के तहत जारी जॉब कार्ड है तो आप इस योजना के तहत काम कर सकते हैं| और अगर MNREGA Payment का बारे में बात करें तो वह पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से जमा हो जाता है उसका बारे में आगे हम लोग विस्तार से बताने वाले हैं|

MNREGA का “परिचय”

MNREGA ( Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act ) यह योजना साल 2005 से शुरू किया गया था और इसके तहत जो भी असंगठित मजदूर है जिनको सही से काम नहीं मिलता है उनको केंद्र सरकार द्वारा 1 साल में 100 दिन का मजदूरी दिया जाता है और इस योजना के तहत काम करने के लिए कोई भी पात्रता नहीं है अगर आपके पास मनरेगा के तहत जारी किया गया जॉब कार्ड है तो आप इस योजना के तहत काम कर सकते हैं | मनरेगा के तहत भारत के हर पंचायत में बहुत सारे कल्याणकारी योजना चलाई जाते हैं जैसे तालाब, सिंचाई कुप, डोभा, मेड़बंदी और भी बहुत सारे योजना चलाई जाते हैं आप किसी भी योजना में काम कर सकते हैं| बहुत लोगो को समस्या होते हैं MNREGA Payment के बारे में तो उसका बारे में आपको कुछ भी समस्या नहीं होगा DBT के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में पैसा जमा हो जाएगा

MNREGA Payment

MNREGA मैं लाभ किसको मिलता है?

अगर आप MNREGA Yojana के तहत काम करना चाहते हैं तो इसका लाभ आप ले सकते हैं इसका कोई भी पात्रता नहीं है बस इसके लिए आपके पास मनरेगा के द्वारा जारी जॉब कार्ड होना चाहिए और उस जॉब कार्ड में हाजिरी 100 दिन पूरा नहीं होना चाहिए, तो आप आपके पंचायत में मनरेगा से जारी किसी भी योजना में काम कर सकते हैं|

लेकिन MGNREGA का जॉब कार्ड बनाने के लिए कुछ पात्रता है अगर आप वह पात्रता को पूरा करते हैं तो ही आपके परिवार का जॉब कार्ड बनेगा अन्यथा आपके परिवार का जॉब कार्ड नहीं बनेगा|

MNREGA Job Card के लिए “पात्रता”

अगर आप मनरेगा का जॉब कार्ड बनाना चाहते हैं तो उसका आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उसके लिए आपको क्या-क्या दस्तावेज जरूरत पड़ेगा वह सारी आपको विस्तार से और एक लेख में बता देंगे | अभी आप बस इतना जानिए कि अगर आप मनरेगा का जॉब कार्ड बनाना चाहते हैं तो क्या पात्रता आपके लिए महत्वपूर्ण होगा वह निम्न है-

1.व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए।
2.मनरेगा योजना के तहत नामांकन के लिए पात्र होने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
3.व्यक्ति को अकुशल श्रम वितरण के लिए तैयार रहना चाहिए।
4.जो व्यक्ति मनरेगा योजना के तहत नामांकन करना चाहता है उसे स्थानीय परिवार का हिस्सा बनना होगा।
बस इतना पात्रता है जिसका आपको ध्यान देना है, और अगर आप यह सभी पात्रता को पालन करते हैं तो आप मनरेगा का जॉब कार्ड के तहत कभी भी आवेदन कर सकते हैं इसके तहत आप जो दस्तावेज आपको जरूरी होगा उसको लेकर आप अपने प्रखंड कार्यालय में जाइए और वहां पर जाकर आप इसका आवेदन कर सकते हैं|

ALSO READ: सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें |

ALSO READ: e Kalyan Scholarship 2023-24 , आवेदन कैसे करें

MNREGA का “फायदा”

वैसे तो मनरेगा के योजना में अगर आप काम करते हैं तो आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं लेकिन हम लोग कुछ मुख्य फायदे के बारे में बात करेंगे जो शायद आप सबको नहीं पता होगा| जो फायदे हैं वह निम्न है-

  • अगर आप मनरेगा योजना में काम करना चाहते हैं तो आपको केंद्र सरकार की तरफ से 100 दिन का मजदूरी दिया जाता है
  • मनरेगा योजना के तहत आपको जॉब कार्ड दिया जाता है जिसको दस्तावेज के तौर पर कहीं पर भी उपयोग कर सकते हैं
  • अगर मनरेगा योजना में काम करने के दौरान कोई भी दुर्घटना होता है तो केंद्र सरकार के तरफ से आपको उसकी अनुग्रह अनुदान दिया जाता है
  • और मनरेगा के तहत अगर आप काम की मांग करते हैं और आपको 15 दिनों के अंदर काम नहीं मिलता है तो आपको बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है
  • अगर आप अशिक्षित है तब भी आप मनरेगा के किसी भी योजना में काम कर सकते हैं
  • मनरेगा का पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से भेजा जाता है|

MNREGA Payment “परिचय”

अगर मनरेगा का पेमेंट का बात करें तो मनरेगा का एक योजना में तीन तरह का पेमेंट दिया जाता है जैसा

  1. अकुशल मजदूरी पेमेंट( Labour Wages)
  2. अर्ध-कुशल मजदूरी पेमेंट (Semi-skilled Wages)
  3. कुशल मजदूरी पेमेंट (Skilled Wages)

यह पेमेंट DBT के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में जमा होता है और आधार कार्ड में जो बैंक अकाउंट लिंक होता है (NPCI) उस बैंक अकाउंट में आपका पैसा जमा होता है | और इसे हमलोग कहते हैं Aadhar Based Payment System (ABPS)

MNREGA Payment का माध्यम

अभी हमलोग बात कर रहे हैं MNREGA Payment होता है वह किस माध्यम से भुगतान होता है जिसका बारे में बहुत किसी को संदेह होता है और किसी को इसका बारे में सही से जानकारी नहीं होता है |

मनरेगा का जो भुगतान है वह डीबीटी के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में जमा होता है | बहुत सारे लोगों को इसके तहत बहुत सारे संदेह होता है और उनका पैसा उनको नहीं मिलता है तो इसके तहत हम एक अच्छा सा लेख बनाकर आपको दे देंगे ताकि जो भी समस्या इस विषय पर होता है आप सारा समस्या का समाधान कर सकते हैं और आपको बता दे की Aadhar Based Payment System (ABPS) यानी कि आपका आधार कार्ड में जो बैंक अकाउंट लिंक होगा NPCI से उस बैंक अकाउंट में पैसा जमा होगा |

इसका ऑफिशल नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें

MNREGA Payment से होने वाले समस्या ?

मनरेगा का मजदूरी भुगतान में होने वाली समस्या का बारे में आपको बताने वाले हैं, MNREGA Payment में बहुत सारे समस्या होते हैं जो निम्न है:-

MNREGA Payment तहत बहुत सारे समस्या आपको होते रहते हैं आपको पता होगा अभी मनरेगा का जो भी भुगतान होता है वह Aadhar Based Payment System (ABPS) की माध्यम से होता है जिसके तहत आपका आधार कार्ड में जो बैंक अकाउंट लिंक होगा उस बैंक अकाउंट में भुगतान का पैसा जमा हो रहा है | और इसके बाद बहुत सारे मजदूर परेशान हो रहे हैं क्योंकि बहुत सारे मजदूर के दूसरा अकाउंट लिंक हो गया है | और हो सकता है वह अकाउंट कहीं और खुलवाया हो, या फिर हो सकता है वह अकाउंट बंद हो गया हो और उस अकाउंट में पैसा जमा हो रहा है जिसके कारण मजदूरों को बहुत सारे समस्या का सामना करना पड़ रहा है |

बैंक अकाउंट नंबर से MNREGA Payment चेक कैसे करें ?

अगर आप मनरेगा योजना के तहत काम किए हैं और आप अपना बैंक अकाउंट नंबर से अपना भुगतान को चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए एक तरीका जारी कर दिया गया है आपको इस आर्टिकल पर उस तरीका का बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, आपका सारा संदेह खत्म करने वाले हैं और इस तरीके से आप अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर अपना भुगतान चेक कर सकते हैं-

और इस प्रक्रिया के लिए आपको ज्यादा चीजों का जरूरत नहीं पड़ेगा बस आपका बैंक का नाम चाहिए और आपका बैंक अकाउंट नंबर चाहिए दोनों चीज तैयार रखिए और चेक करने का पूरा प्रक्रिया आगे आपको बता देंगे |

STEP 1:- इसको चेक करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक (CLICK HERE) करना पड़ेगा |

mnrega jharkhand

STEP 2:- इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको एक विकल्प मिल जाएगा Payment Status आपको उस पर क्लिक कर देना है |

mnrega payment 2024

STEP 3:- उसके बाद उसी के नीचे आपको एक विकल्प मिल जाएगा Know Your Payment आपको उसे पर क्लिक करना है |

nrega payment

STEP 4:- उसके बाद अलग सा एक पृष्ठ खुल जाएगा, वहां पर कुछ विकल्प मिल जाएगा वहां पर बैंक का नाम को सबसे पहले डाल देना है, उसके बाद बैंक अकाउंट नंबर को दो बार डाल देना है, उसके बाद कैप्चा को भर देना है और Send OTP On Registered Mobile Number उस पर क्लिक कर देना है |

mnrega abps payment

STEP 5:- उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक OTP जाएगा उस OTP को यहां पर भर दीजिएगा और आपका पूरा स्टेटमेंट निकल कर आ जाएगा वहां से आप चेक कर सकते हैं कि आपका मनरेगा का पेमेंट कब और कितना जमा हुआ है सारा विवरण विस्तार से चेक कर सकते हैं |

Overview

योजना का नाममहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
विभाग का नामग्रामीण विकास विभाग
MNREGA OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
PFMS OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
MY YOUTUBE CHANNEL LINKCLICK HERE

सारांश

आशा करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप मनरेगा का पेमेंट अपने बैंक अकाउंट नंबर डालकर चेक कर सकते हैं और इसके बारे में आपको जो भी संदेह था सारा संदेह आपका खत्म हो चुका होगा और अभी जो भी विवरण इस आर्टिकल पर आपको बताएं आप चेक कर सकते हैं ऑनलाइन कुछ भी आपको समस्या नहीं होगा और अगर इसके बारे में आपको कुछ भी समस्या होता है तो आप हमें नीचे COMMENT कर सकते हैं COMMENT BOX से या फिर आप हमें help@graminsarkariyojna.com पर संपर्क कर सकते हैं आपको तुरंत जवाब मिल जाएगा

Leave a Comment