Pan Card Apply Online : अगर आप ऐसा पहचान पत्र बनाना चाहते हैं जिसको आप कहीं पर भी उपयोग कर सकते हैं, जैसे: बैंक में नया खाता खोलना है, लोन लेना है, क्रेडिट कार्ड जारी करना है, इन सभी सेवाओं में पैन कार्ड बहुत ही जरूरी है I
और अगर आपके नाम पर पैन कार्ड नहीं है तो आधार कार्ड के तरह से ही आप पैन कार्ड को बनवा सकते हैं आपको कुछ भी समस्या नहीं होगा इस आर्टिकल पर आपको पैन कार्ड के बारे में सभी जानकारी देंगे कि पैन कार्ड को किस तरीके से आवेदन करेंगे, पैन कार्ड को डाउनलोड किस तरीके से करेंगे, यानी कि इसके बारे में आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल पर मिलने वाला है I तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए I
Pan Card Kya Hai ?
पैन कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आपको पैन कार्ड के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है: पैन कार्ड आयकर विभाग, वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी किया जाता है, PAN (Permanent Account Number), पैन कार्ड में आपको 10 अंकीय यूनिक अक्षरांकीय नंबर दिया रहता है I
पैन कार्ड पर आपका फोटो पिता का नाम और आपका हस्ताक्षर मौजूद रहता है I
पैन कार्ड की मदद से आप आयकर विभाग के सभी काम आसानी से कर सकते हैं, जैसे- ITR File, इत्यादि I
Benefits Of Pan Card.
- IT Return File:- अगर आप Income Tax के लिए पात्र है तो आपको ITR File करना बहुत ही जरूरी होता है, और अगर आप ITR File करने जाते हैं तो पैन कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हो जाता है I
- Tax Deduction:- अगर आपके बैंक खाते में पैन कार्ड लिंक नहीं है और अगर आपके बचत खाता में वार्षिक ब्याज आय ₹10000 रुपए से ज्यादा है तो आपका 10% के जगह 30% TDS काटा जाएगा I अगर आप पैन कार्ड नहीं बनाया तो जल्दी बनवा लीजिए
- Identity Proof:- पैन कार्ड एक वैध पहचान प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, जैसा ही पैन कार्ड को भी आप पहचान प्रमाण पत्र के रूप में किसी भी संगठन में उपयोग कर सकते हैं I
- New Bank Account Opening:- जब भी आप किसी बैंक पर अकाउंट खोलना जाते हैं तो आपको पैन कार्ड मांगा जाता है, अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं होता है तो आपका नया बैंक अकाउंट नहीं खुलता है I
- Apply Debit & Credit Card:-अगर आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको पैन कार्ड बहुत ही जरूरी होता है I
- Start New Business:- अगर आप कोई भी नया व्यापार शुरू करते हैं तो उसके लिए आप नया बिजनेस को पंजीकरण करना पड़ता है, और पंजीकरण करने के लिए आपको पैन कार्ड का जरूर होता है I
Pan Card Eligibility.
अगर आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पैन कार्ड का आवेदन करने का कोई भी पात्रता नहीं है इसके लिए कुछ बातें हैं जो आपको ध्यान रखना जरूरी है जो निम्न है:
Adults:- अगर कोई व्यक्ति का उम्र 18 साल से ज्यादा है तो आप आवेदन कर सकते हैं अपने नाम पर पैन कार्ड के लिए इसके लिए “वैध पहचान और पता प्रमाण पत्र” होना जरूरी है I
Minors:- नाबालिक भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ शर्त लागू है: जिसमें नाबालिक की तरफ से उसके माता-पिता या अभिभावक के नाम से फॉर्म भरा जाएगा और सभी विवरण उनका ही दिया जाएगा I
Documents Required.
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बहुत सारे दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करना पड़ता है जो निम्न है:
Identity Proof:- पहचान पत्र के रूप में आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और कोई भी सरकारी दस्तावेज जिसमें फोटो के साथ आपका नाम और सभी विवरण होना चाहिए आप अपलोड कर सकते हैं I
Address Proof:- पता प्रमाण पत्र के रूप में आप बिजली बिल, लैंडलाइन बिल, पानी का बिल, बैंक खाता स्टेटमेंट, पासपोर्ट, आधार कार्ड इनमें से किसी एक दस्तावेज को आप उपयोग कर सकते हैं I
Birth Proof:- जन्म प्रमाण पत्र के लिए आप बहुत सारे दस्तावेज को उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपका जन्म का सही तारीख दिया हुआ है उसका आप उपयोग कर सकते हैं I
Uses Of Pan Card.
पैन कार्ड को आप बहुत जगह पर उपयोग कर सकते हैं उसमें से कुछ महत्वपूर्ण उपयोग है जो निम्न है:
- Identity Proof
- ITR File
- Tax Deduction
- New Bank Account Opening
- Apply Debit & Credit Card
- To Start New Business
Pan Card Apply Online.
नया पैन कार्ड का आवेदन करने के लिए आपको FORM 49A भरना पड़ेगा और इसका आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको तीन प्रक्रिया दिया गया है जिसका बारे में आगे आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं I
E-Filing.
इस पोर्टल से आप ऑनलाइन पैन कार्ड को बना सकते हैं 5 मिनट में अपने आधार कार्ड की मदद से और यह पोर्टल Income Tax Department द्वारा जारी किया गया तो इसमें आपका फ्रॉड होने का चांस बहुत कम है I
- Step 1:- इसका आवेदन करने के लिए आपको E-Filing के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा I
- Step 2:- वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Instant E-PAN आपको उस पर क्लिक कर देना है I
- Step 3:- उसके बाद वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Get New E-PAN आपको उस पर क्लिक कर देना है I
- Step 4:- उसके बाद वहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर को डाल देना है और उस आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उस OTP का भर देंगे तो 2 मिनट में आपका पैन कार्ड बनकर डाउनलोड हो जाएगा I
NOTE: यहां से आवेदन करने के लिए आपको कुछ बातें ध्यान रखना है जैसे: पहले से आपका पैन कार्ड नहीं होना चाहिए और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए अगर यह दोनों चीज आपका सही है तो आप यहां से आसानी से आवेदन कर सकते हैं I |
NSDL
- Step 1:- यहां से पैन कार्ड को आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए NSDL के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा I
- Step 2:- वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Apply Online आपको उस पर क्लिक करके Form 49A को पूरा अच्छी तरह से भर देना है, जो भी विवरण मांगा गया है और सभी चीज भरने के बाद आपको 107 रुपए का पेमेंट करना होगा आप उसको ऑनलाइन पेमेंट कर दीजिएगा तो आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा I
- उसके बाद एक सप्ताह के अंदर पैन कार्ड आपके घर पर आ जाएगा I
UTI
- Step 1:- यहां पर पैन कार्ड आवेदन करने के लिए आपको UTIITSL के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा I
- Step 2:- वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Pan Card Services उस पर क्लिक कर देना है I
- Step 3:- वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Pan Card For Indian Citizen उस पर क्लिक कर देना है I
- Step 4:- वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Apply For New PAN Card ( Form 49A) उस पर क्लिक कर देना है I
- Step 5:- उसके बाद इस फॉर्म को अच्छे से भर देना है सभी चीज अच्छे से भरने के बाद आपको 107 रुपए का पेमेंट करना होगा, उस पेमेंट को करने के बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा I
- Step 6:- उसके बाद एक सप्ताह के अंदर आपका पैन कार्ड आपके घर पर पहुंच जाएगा I
इसे भी पढ़े:- APAAR ID Card Apply Online 2024 : Registration, Benefits, इसे भी पढ़े:- Aadhar Card Mein Mobile Number Link Kaise Karen 2024 |
Pan Card Download Kaise Kare ?
अगर आप पैन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए तीन पोर्टल दिया गया है, तीनों पोर्टल से आपको अलग-अलग बताने वाले हैं इस आर्टिकल में तो ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए
E-Filing
- Step 1:- अगर आप पैन कार्ड की E-Filing के पोर्टल से बनाए हैं, तो आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं उसके लिए आपको E-Filing के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा I
- Step 2:- वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Instant E-PAN उस पर क्लिक कर देना है I
- Step 3:- उसके बाद वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Check Status / Download PAN उस पर क्लिक कर देना है I
- Step 4:- उसके बाद वहां पर आधार कार्ड नंबर डालेंगे उसके बाद आपके आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उस ओटीपी को आप वहां पर भर देंगे तो आपका पैन कार्ड आसानी से डाउनलोड हो जाएगा I
NSDL
- Step 1:- अगर आप पैन कार्ड NSDL पोर्टल से बनाए हैं, तो उसके लिए आपको NSDL के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा I
- Step 2:- वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Download E-PAN उस पर क्लिक कर देना है I
- Step 3:- वहां पर आपको पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, और जन्म तारीख डालने के बाद आप वहां से आसानी से पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं I
UTI
- Step 1:- अगर आप पैन कार्ड UTIITSL के ऑफिशल पोर्टल से बनाए हैं, और आप पैन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको UTIITSL के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा I
- Step 2:- वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा PAN Card Services उस पर क्लिक कर देना है I
- Step 3:- वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Download E-PAN उस पर क्लिक कर देना है I
- Step 4:- वहां पर कुछ विवरण देना होगा जैसे पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि उसके बाद आप आसानी से पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं I
Reprint Pan Card Kaise Kare?
अगर आप पैन कार्ड को Reprint करना चाहते हैं तो आप दो पोर्टल दिया गया है जहां से आप Reprint कर सकते हैं I
NSDL
- Step 1:- अगर आप पैन कार्ड NSDL पोर्टल से बनाए हैं तो आप यहां से आसानी से Reprint कर सकते हैं उसके लिए आपको NSDL के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा I
- Step 2:- वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Reprint Of PAN Card उस पर क्लिक कर देना है I
- Step 3:- वहां पर कुछ विवरण देना होगा जैसे पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और जन्मतिथि उसको भर देने के बाद आपको ₹50 का पेमेंट करना होगा पेमेंट करने के बाद आपका पैन कार्ड रिप्रिंट के लिए सबमिट हो जाएगा और 7 दिन के अंदर आपका पैन कार्ड आपके घर पर पहुंच जाएगा I
UTI
- Step 1:- अगर आप पैन कार्ड UTIITSL पोर्टल से बनाए हैं तो आप यहां से आसानी से रिप्रिंट कर सकते हैं उसके लिए आपको UTIITSL के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा I
- Step 2:- वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा PAN Card Services उस पर क्लिक कर देना है I
- Step 3:- उसके बाद वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Reprint PAN Card उस पर क्लिक कर देना है I
- Step 4:- वहां पर कुछ विवरण भरना होगा जैसे पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि सभी चीज अच्छे से भरने के बाद ₹50 का पेमेंट करना होगा और पेमेंट करने के बाद आपके पैन कार्ड 7 दिन के अंदर घर पर पहुंच जाएगा I
Overview
1. | योजना का नाम | PAN Card |
2. | विभाग का नाम | Income Tax Department |
3. | E-Filing Official Portal | CLICK HERE |
4. | NSDL | CLICK HERE |
5. | UTIITSL | CLICK HERE |
6. | Instant Pan Card | CLICK HERE |
सारांश
इस आर्टिकल पर आपको पैन कार्ड के बारे में बहुत सारी जानकारी दे चुके हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप पैन कार्ड का आवेदन कर सकते हैं, पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, पैन कार्ड को आप रिप्रिंट कर सकते हैं, और इसके लिए जितने भी ऑनलाइन पोर्टल है सभी के बारे में विस्तार से आपको बता चुके हैं तो आशा करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका पैन कार्ड के बारे में कुछ भी समस्या नहीं होगा और अगर इसके बारे में आपको कुछ भी सुझाव या समस्या हो तो आप हमें नीचे COMMENT कर दीजिएगा तो हम आपके कमेंट का जल्दी जवाब दे देंगे I