PM Kisan 17th Installment Released 2024: हेलो दोस्तों आज 18 जून 2024 है और आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना के 17वीं किस्त को जारी कर दिया गया है, जिसमें 9.3 करोड़ किसान को लगभग 20,000 करोड़ की राशि को हस्तांतरित किया गया हैI
और उसको आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं कि आपको ₹2000 का किस्त मिला है कि नहीं मिला है सभी विवरण आपको इस आर्टिकल पर बताने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़िए
PM Kisan Yojana Kya Hai ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए कल्याणकारी योजना है जिसको कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार चलाया जाता है, और इस योजना का तहत सभी लाभार्थी किसान को 1 साल में कुल ₹6000 का तीन सामान किस्तों में दिया जाता है I और इस योजना का लाभ भारत के छोटे और सीमांत किसान को दिया जाता है , और इस योजना का तहत लगभग 10 लाख किसानों को लाभ मिल रहे हैं I
पीएम किसान योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके ऑफिशल पोर्टल से और आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज जरूरत पड़ेगा जो कि उसका बारे में आपको आगे पता चल जाएगा I
इसे भी पढ़े: Pradhan Mantri Awas Yojana ( PMAY) Big Update 2024 इसे भी पढ़े: PM Kisan Yojana 17th Installment Released 2024 Full Details: दो तरीके से ऐसे चेक करें I |
PM Kisan 17th Installment Released Big Update.
आपके लिए बड़ी खुशखबरी, आज दिनांक 18 जून 2024 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 17वीं किस्त का हस्तांतरण कर दिया गया है, जिसमें 9.3 करोड़ किसान को लगभग 20000 करोड़ की राशि हस्तांतरित किए गए हैं I
इसका लाभ (₹2000) उसके बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से जमा हो गए हैं, जिसको आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं उसका पूरा प्रोसेस आपको आगे इस आर्टिकल पर पता चलने वाला है I
PM Kisan 17th Installment Eligibility.
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 17वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं उसके लिए कुछ पात्रता जारी किया गया है उसका बारे में सबसे पहले आपको जानना होगा तो वह पात्रता निम्न है:
- पीएम किसान के पात्र लाभार्थी होना चाहिए I
- E-KYC “Yes”
- Land Seeding “Yes”
- Bank Account Seeding “Yes”
यह सभी चीज अगर आपका सही होगा तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 17वीं किस्त का लाभ मिल जाएगा I
PM Kisan Yojana 17th Installment Check Kaise Kare ?
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 17वीं किस्त को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको दो प्रक्रिया बताने वाले हैं दोनों प्रक्रिया में से आप किसी भी एक प्रक्रिया से आसानी से चेक कर सकते हैं, और दोनों प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से है तो आपको समस्या नहीं होगा I
PM Kisan Official Website
इसमें आप पीएम किसान ऑफिशल पोर्टल से 17वीं किस्त को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं I
- इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान के ऑफिशल पोर्टल पर आना होगा I
- उसके बाद आपको एक विकल्प मिलेगा “Know Your Status” उस पर क्लिक कर देना है I
- वहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा डालने के बाद Get OTP पर क्लिक कर देना है I
- आपके पीएम किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उस OTP को वहां पर डालकर SUBMIT पर क्लिक करेंगे I
- उसके बाद आपका लाभार्थी अकाउंट खुल जाएगा आप वहां से चेक कर सकते हैं कि आपका 17वीं किस्त जारी हुआ है कि नहीं हुआ आसानी से चेक कर सकते हैं I
PFMS Official Website
- इसमें चेक करने के लिए PFMS के ऑफिशल पोर्टल पर आना होगा I
- वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा “Payment Status” उसके अंतर्गत एक विकल्प मिलेगा “DBT Status Tracker” उस पर क्लिक कर देना है I
- वहां पर एक विकल्प मिलेगा “Select Category” वहां पर आपको PM Kisan विकल्प चुन लेना है I
- उसके बाद एक विकल्प मिलेगा Application ID उस पर पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर को डाल देना है, और कैप्चा को डालने के बाद SEARCH पर क्लिक कर देना है I
- उसके बाद पीएम किसान के सभी पेमेंट का विवरण आपको वहां पर मिल जाएगा आप चेक कर सकते हैं कि आपका 17वीं किस्त जारी हुआ है कि नहीं हुआ है I
Some Important Links
1. | योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
2. | विभाग का नाम | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग |
3. | PM Kisan Official Website | CLICK HERE |
4. | PFMS Official Website | CLICK HERE |
5. | Check Registration Number | CLICK HERE |
6. | Know Your Status | CLICK HERE |
7. | My Youtube Channel | CLICK HERE |
सारांश
इस आर्टिकल पर आपको पीएम किसान योजना के बारे में बहुत सारी जानकारी दे चुके हैं और आपको यह भी बता चुके हैं कि आज है 18 जून 2024 और आज ही हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान 17वीं किस्त जारी कर दिया गया उसको आप ऑनलाइन किस तरीके से चेक करेंगे, उसका बारे में विस्तार से आपको बता चुके हैं और भी पीएम किसान योजना के बारे में सभी जानकारी आपको दे चुके हैं तो आशा करते हैं इस आर्टिकल पर आपको सभी चीज समझ में आया होगा और आपको कुछ भी समस्या या संदेह हो तो आप हमें नीचे COMMENT करके जरूर बता दीजिएगा I
“Great article! I found your insights on the current trends in digital marketing incredibly useful. As someone who regularly reads up on industry news, I also came across an interesting piece on todaynewspaper.news that complements your points about the importance of content strategy. If you’re looking for additional perspectives, you might find it valuable. Thanks for sharing your expertise!”
Aamar mobile par message nahi aahega
message nahi aaya hai par 2000 credit to hua hai na.