Gramin Sarkari Yojna

Gramin Sarkari Yojna

graminsarkariyojna.com

PM Kisan Yojana 17th Installment Released 2024 Full Details: दो तरीके से ऐसे चेक करें I

PM Kisan Yojana 17th Installment Released 2024: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 17वीं किस्त का इंतजार बहुत सारे किसान कर रहे हैं, आपको बता दे भारत सरकार की तरफ से PM Kisan Yojana 17th Installment को जारी कर दिया गया है 10 जून 2024 I

पीएम किसान के 17वीं किस्त के तहत 9.3 करोड़ किसान को लगभग 20000 करोड़ जारी कर दिया है I

लेकिन उनको इसके बारे में बहुत सारी जानकारी अभी तक पता नहीं है तो आज के आर्टिकल पर आपको PM Kisan Yojana 17th Installment के बारे में बहुत सारी जानकारी देने वाले हैं, और आपको PM Kisan Yojana 17th Installment मिला है या नहीं चेक करने का तरीका बताने वाले है, तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए I

PM Kisan Yojana 17th Installment Released हो गया I

आपको पता होगा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 9 जून 2024 को शपथ ग्रहण किए हैं शपथ ग्रहण ग्रहण करने के तुरंत बाद PM Kisan Yojana 17th Installment को जारी कर दिए हैं I

pm kisan yojana 17th installment released 2024

आप सभी किसान को बताते हुए खुशी हो रहा है कि भारत सरकार की तरफ से आप सबके लिए पीएम किसान योजना के तहत 17वीं किस्त को जारी कर दिया गया है 10 जून 2024 को 9.3 करोड़ किस को लगभग 20000 करोड़ का राशि जारी हो चुके हैं I

PM Kisan Yojana Benefits

पीएम किसान योजना की तरफ से सभी किसान को बहुत सारे फायदे मिलते हैं:

  • सभी किसान को 1 साल में तीन समान किस्तों में कुल ₹6000 भारत सरकार की तरफ से दिया जाता है I
  • इस योजना का आवेदन छोटा और सीमांत किसान कर सकता है I
  • अगर कोई भी किसान को पीएम किसान योजना का लाभ मिलता है तो उनको और भी बहुत सारे भारत सरकार योजना का लाभ स्वचालित रूप से मिल जाते हैं I
  • इस योजना से आपको फ्रॉड नहीं होता है क्योंकि इसका फायदा आपके बैंक अकाउंट में आपके आधार कार्ड (DBT) की मदद से पहुंच जाता है I

इसे भी पढ़े: PM Kisan 17th Installment Kaise Milega New Update 2024
इसे भी पढ़े: PM Kisan 17th Installment Big Update 2024

पीएम किसान योजना ₹6000 कैसे मिलेंगे ?

आपको इतना पता होगा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तरफ से किसान को साल में तीन समान किस्तों में कुल ₹6000 आपके बैंक खाते में जमा हो जाते हैं I

इसमें एक किस्त आपको ₹2000 का दिया जाता है 4 महीने के अंतराल पर I

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड में बैंक अकाउंट लिंक होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि पीएम किसान का कोई भी लाभ आपके बैंक अकाउंट DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से आता है I

PM Kisan Yojana Saturation Drive Kya Hai ?

पीएम किसान योजना की तरफ से एक अभियान चलाया जा रहा है जिसका नाम है सैचुरेशन ड्राइव इस अभियान की मदद से आप बहुत सारे पीएम किसान योजना के तहत काम कर सकते हैं उसका बारे में इस अभियान पर विस्तार से आपको बताया गया है :

  • E-KYC
  • Land Seeding “Yes”
  • Aadhar-Bank Account Seeding “Yes”

pm kisan 17th installment

PM Kisan Yojana 17th Installment Eligibility ?

अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी है और आपको पीएम किसान योजना की तरफ से 16वीं किस्त मिल चुके हैं और आप अभी 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आपको 17वीं किस्त मिलेगा कि नहीं और उसके लिए क्या पात्रता जारी किया गया है

  • पीएम किसान के लाभार्थी होना चाहिए I
  • ई-केवाईसी “YES” होना चाहिए I
  • लैंड सीडिंग “YES” होना चाहिए I
  • आधार-बैंक सीडिंग “YES” होना चाहिए I

pm kisan yojana 17th in stallment eligibility

PM Kisan Yojana 17th Installment Check Kaise Kare ?

अगर आप पीएम किसान योजना के तहत 17वीं किस्त के लिए पात्रता किसान हो जाते हैं और आपको 17वीं किस्त मिल जाता है तो आप उसको ऑनलाइन किस तरीके से चेक करेंगे उसके लिए आपको दो प्रक्रिया बताने वाले हैं जो निम्न है:

PM Kisan Yojana Official Website

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 17वीं किस्त को पीएम किसान के ऑफिशल पोर्टल से चेक करना चाहते हैं:

  • इसके लिए आपको पीएम किसान के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा I
  • वहां आपको एक विकल्प मिलेगा Know Your Status उस पर क्लिक कर देना है I
  • उसके बाद पीएम किसान के रजिस्ट्रेशन नंबर को और कैप्चा को डालने के बाद Get OTP पर क्लिक करेंगे I
  • आपके पीएम किसान रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को वहां पर डालने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा
  • वहां से आप चेक कर सकते हैं कि आप पीएम किसान के लिए Eligible है कि नहीं और आपको 17वीं किस्त मिला है कि नहीं आसानी से चेक कर सकते हैं I

PFMS Official Website

अगर आपके पीएम किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं जाता है तो आप अपना 17वीं किस्त यहां से चेक कर सकते हैं:

  • इसके लिए PFMS का ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा I
  • वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Payment Status उसके अंतर्गत आपको एक विकल्प मिलेगा DBT Status Tracker उस पर क्लिक कर देना है I
  • वहां पर सभी विवरण को सही से भर देना है जिसमें अगर आपको कुछ भी समस्या होता है तो आप नीचे कमेंट कीजिए उसको आपका सभी डिटेल हम बता देंगे I
  • एक बार सभी विवरण को अच्छे से भरने के बाद आप सबमिट कर देंगे तो आपका आवेदन वहां पर दिख जाएगा और आप वहां से चेक कर सकते हैं कि आपका पीएम किसान का 17वीं किस्त जमा हुआ है कि नहीं हुआ है I

Some Important Links

योजना का नामपीएम किसान योजना
विभाग का नामकृषि एवं किसान कल्याण विभाग
PM KISAN OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
PFMS WebsiteCLICK HERE
PM KISAN 17th Installment CheckCLICK HERE
Our Youtube ChannelCLICK HERE

सारांश

इस आर्टिकल पर आपको पीएम किसान योजना के 17वीं किस्त के बारे में बहुत बड़ा खुशखबरी के बता चुके हैं जैसे की 17वीं किस्त जारी हो चुके हैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 जून 2024 को और इस योजना का तहत लगभग 9.3 करोड़ किस को कल 20000 करोड़ की राशि जारी होने वाला है , इसके बारे में और इस योजना के बारे में बहुत सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल पर दे चुके हैं तो आशा करते इस आर्टिकल में आपका सभी समस्या का समाधान हो चुका होगा और अगर इसके बारे में आपको कुछ भी समस्या हो तो आप हमें नीचे COMMENT कर दीजिएगा I

Leave a Comment