Gramin Sarkari Yojna

Gramin Sarkari Yojna

graminsarkariyojna.com

Pradhan Mantri Awas Yojana ( PMAY) Big Update 2024: 3 करोड़ नया आवास जारी हुआ

Pradhan Mantri Awas Yojana: भारत सरकार की तरफ से जरूरतमंद लोगों के लिए जिसके पास रहने का अच्छा घर नहीं है उनको Pradhan Mantri Awas Yojana प्रदान किए जाएंगे इसके लिए 3 करोड नए आवास जारी हो गए हैं I

आपको पता होगा भारत सरकार की तरफ से जनकल्याण के लिए बहुत सारी योजना चलाई जाते हैं उसी में से एक योजना है Pradhan Mantri Awas Yojana जिसके तहत गरीब परिवारों को आवास दिए जाते हैं I

इस आर्टिकल पर आपको इसके बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक ध्यान पूर्वक पढ़िए I

Pradhan Mantri Awas Yojana Kya Hai ?

प्रधानमंत्री आवास योजना को ही इससे पहले इंदिरा आवास योजना कहा गया था और इंदिरा आवास योजना का शुरुआत 1985 में राजीव गांधी (पूर्व प्रधानमंत्री) द्वारा किया गया था I

उसके बाद इंदिरा आवास का नाम बदलकर Pradhan Mantri Awas Yojana 25 जून 2015 से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था I

पीएम आवास की तरफ से कुल 1,20,000 से 1,30,000 तक आपको दिया जाता है यह पैसा आपका जमीन किस तरीके का है उसे पर निर्भर करता है I

Pradhan Mantri Awas Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरी बार शपथ लेने के तुरंत बाद 3 करोड नए प्रधानमंत्री आवास जारी कर दिए गए हैं I
pm awas yojana 2024

Benefits Of Pradhan Mantri Awas Yojana.

अगर आप Pradhan Mantri Awas Yojana का लाभ के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस योजना के तहत आपको बहुत सारे लाभ मिलते हैं जिसका बारे में शायद बहुत किसी को पता ही नहीं होता है तो वह लाभ निम्न है:

  • पीएम आवास के तहत एक अच्छा आवास आपको दिया जाता है I
  • इस योजना के तहत आपको 1,20,000 से 1,30,000 तक आवास बनाने के लिए पैसा दिया जाता है I
  • पीएम आवास योजना के साथ और भी योजना का लाभ दिया जाता है जैसे: शौचालय, बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, पानी कनेक्शन, इत्यादि I
  • पीएम आवास के सभी पैसा DBT के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में आता है, तो इसमें धोखा का शिकार नहीं होते हैं I

Eligibility Of Pradhan Mantri Awas Yojana ?

अगर आप Pradhan Mantri Awas Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ पात्रता दिया गया है जिसका आपको ध्यान रखना जरूरी है जो निम्न है:

  • लाभार्थी भारत के नागरिक होना चाहिए I
  • लाभार्थी के नाम पर वैध दस्तावेज होना चाहिए ( आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, वोटर कार्ड )
  • लाभार्थी के परिवार में पहले से पक्का घर नहीं होना चाहिए I
  • लाभार्थी के परिवार में पूर्व से केंद्र सरकारी / राज्य सरकार द्वारा जारी आवास योजना का लाभ नहीं होना चाहिए I

PMAY Eligibility Criteria Based On Income

ECONOMIC SECTIONANNUAL FAMILY INCOME
EWSUp To 3 Lakh
LIGRs. 3 Lakh To Rs. 6 Lakh
MIG-1Rs. 6 Lakh To Rs. 12 Lakh
MIG-2Rs. 12 Lakh To Rs. 18 Lakh
Abbreviation:
EWS: Economically Weaker Sections
LIG: Lower-Income Groups
MIG-1: Middle Income Groups-1
MIG-2: Middle Income Groups-2

Pradhan Mantri Awas Yojana List Check Kaise Kare ?

अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना का नया लिस्ट को चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ प्रक्रिया को पालन करना होगा जो निम्न है:

  • उसके लिए सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना के ऑफिशल पोर्टल पर आना होगा I
  • वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Awaassoft, और उसके अंतर्गत आपको एक विकल्प मिलेगा Report उस पर क्लिक कर देना है I
  • वहां पर एक विकल्प मिलेगा E-FMS Report उसके अंतर्गत एक और विकल्प मिलेगा Beneficiaries Registered, Account Frozen And Verified उस पर क्लिक कर देना है I
  • वहां पर एक विकल्प मिलेगा Selection Filters उसके अंतर्गत सभी विकल्प को अच्छे से सेलेक्ट कर लेना है I
    • PMAYG Cumulative Process.
    • Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
    • State.
    • District
    • Block
    • Panchayat
    • Captcha
  • सभी चीज अच्छे से चुनने के बाद आपको SUBMIT पर क्लिक कर देना है I
  • उसके बाद आपको वहां पर पूरा लिस्ट मिल जाएगा आप उसको चेक कर सकते हैं वहां से आप लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं I
इसे भी पढ़े: PM Kisan Yojana 17th Installment Released 2024 Full Details
इसे भी पढ़े: Pradhan Mantri Suryoday Yojana 2024 – Apply Online, Registration

Pradhan Mantri Awas Yojana Check Kaise Kare ?

अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी अकाउंट को चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ अलग सा प्रक्रिया है जिसको अभी आपको बताने वाले हैं तो वह प्रक्रिया निम्न है:

पीएम आवास के लाभार्थी अकाउंट को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम आवास Registration Number को निकलना होगा I

Find PM Awas Registration Number:

  • उसके लिए सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना के ऑफिशल पोर्टल पर आना होगा I
  • वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Awaassoft, और उसके अंतर्गत आपको एक विकल्प मिलेगा Report उस पर क्लिक कर देना है I
  • वहां पर एक विकल्प मिलेगा E-FMS Report उसके अंतर्गत एक और विकल्प मिलेगा Beneficiaries Registered, Account Frozen And Verified उस पर क्लिक कर देना है I
  • वहां पर एक विकल्प मिलेगा Selection Filters उसके अंतर्गत सभी विकल्प को अच्छे से सेलेक्ट कर लेना है I
    • PMAYG Cumulative Process.
    • Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
    • State.
    • District
    • Block
    • Panchayat
    • Captcha
  • सभी चीज अच्छे से चुनने के बाद आपको SUBMIT पर क्लिक कर देना है I
  • उसके बाद आपको वहां पर पूरा लिस्ट मिल जाएगा, उसको चेक करना होगा और आपको एक विकल्प मिलेगा Registration Number और उस रजिस्ट्रेशन नंबर को आपको नोट कर लेना है I

PM Awas Beneficiary Account Kaise Check Kare ?

  • उसके लिए पीएम आवास योजना के ऑफिशल पोर्टल पर आना होगा I
  • वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Stakeholders उसके अंतर्गत एक विकल्प मिलेगा IAY / PMAYG Beneficiary उसे पर क्लिक कर देना है I
  • उसके बाद वहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा Enter Registration Number उस पर जो रजिस्ट्रेशन नंबर आप लिख कर रखे हैं, उसको वहां पर भर देना है और SUBMIT पर क्लिक कर देना है I
  • उसके बाद वहां पर आपका लाभार्थी अकाउंट खुल जाएगा आप वहां पर पीएम आवास योजना के बारे में सभी विवरण को आसानी से चेक कर सकते हैं I

Some Important Link.

1.योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना
2. विभाग का नामग्रामीण विकास मंत्रालय
3.PM Awas Official WebsiteCLICK HERE
4.PM Awas Beneficiary CheckCLICK HERE
5.PM Awas List CheckCLICK HERE
6.My Youtube ChannelCLICK HERE

सारांश

इस आर्टिकल पर प्रधानमंत्री आवास योजना का बारे में लगभग सभी चीज हम बता चुके हैं, और आपको यह भी बता चुके हैं कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नया 3 करोड़ आवास जारी किया गया है उसके बारे में सभी विवरण आपको बता चुके हैं और आप आवास लिस्ट को कैसे चेक करेंगे आवास लाभार्थी अकाउंट को कैसे चेक करेंगे सभी चीज आपको विस्तार से इस आर्टिकल पर समझा चुके हैं और अगर इसके बारे में कुछ सुझाव या समस्या हो तो आप हमें नीचे COMMENT करके जरूर बता दीजिएगा I

Leave a Comment