Gramin Sarkari Yojna

Gramin Sarkari Yojna

graminsarkariyojna.com

ई श्रम कार्ड में एक और नयी Features 2024 में | Ex-Gratia Full Details 2024

हेलो दोस्तों आप सबको ई श्रम कार्ड का Ex-Gratia full detail 2024 के बारे में तो पता ही होगा जो भारत सरकार के तरफ से जारी किया गया था ये कार्ड असंगठित मजदूरों के बनाया गया था और समय समय पर इस कार्ड के तहत बहुत सारा फायदे आते रहते है इसमें से अभी एक और नया फायदा आप सभी लोगो के लिए आ चूका है ई श्रम कार्ड के तरफ से Ex-Gratia. Ex-Gratia full detail 2024 इस आर्टिकल में बताने वाले है तो आर्टिकल को पूरा पढ़िए

Ex-Gratia Full Details 2024 में क्या क्या बताने वाले है ?

Ex-Gratia आवेदन कैसे करे ?
Ex-Gratia डॉक्यूमेंट क्या क्या जरूरत होगा ?
Ex-Gratia पात्रता क्या होगा ?
Ex-Gratia Benefits क्या मिलेगा ?

Read Also- पी एम सूर्योदय योजना 2024 सम्पूर्ण जानकारी

Ex-Gratia Full Details 2024 के बारे में जानने से पहले आपको ई श्रम कार्ड के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्यूंकि अगर आपके पास ई श्रम कार्ड नहीं होगा तो आप Ex-Gratia का फायदा नहीं ले पाएंगे और आप Ex-Gratia Full Details 2024 के बारे में जान कर भी कुछ फायदा नहीं ले पाएंगे|

ई श्रम कार्ड का परिचय

ई श्रम कार्ड कार्ड भारत सरकार यानि ( श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ) द्वारा जारी किया गया था जिसका मूल उद्देशय था जितने भी असंगठित मजदूर है उन सभी का एक डेटाबेस तैयार करना और बहुत कामगारों का ई श्रम कार्ड बन भी गया
आज तक में लगभग 29 करोड़ असंगठित मजदूरों का ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण हो चुके है जो की हम सब के लिए बहुत बड़ा ख़ुशख़बरी है

जैसे ही आप ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करते है आपको 12 अंको का UAN NUMBER (Universal Account Number) जारी किया जायेगा जिसको आप कहीं पर भी उपयोग कर सकते है

Ex-Gratia Full Details 2024

ई श्रम कार्ड कौन कौन बना सकता है ?

वैसे ई श्रम कार्ड सभी लोग बना सकते है लेकिन उसके लिए कुछ बातें है जो आपको ध्यान रखना होगा

  • आप असंगठित मजदूर होना चाहिए
  • आपका उम्र सीमा 16 से 59 में ही होना चाहिए

ये दोनों के लिए अगर आप पत्र है तो आप ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है आपको तुरत ई श्रम कार्ड मिल जायेगा और अगर आपको जानना है ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करेंगे तो इस आर्टिकल में सारा चीजे आपको बताएंगे

क्या क्या दस्तावेज जरूरी है ?

ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए ज्यादा दस्तावेज का जरूरत नहीं बस कुछ चीजे है जो आपके साथ रहना चाहिए ताकि जब आप ऑनलाइन आवेदन करे तो आपका तुरंत आवेदन हो जाये
आपको जो दस्तावेज उपयोग होगा वो निम्न है-

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर

ई श्रम कार्ड के फायदे क्या है ?

अगर आपके नाम पर ई श्रम कार्ड है तो इसके तहत बहुत सारे लाभ आप ले सकते है उसमे से कुछ निम्न है-

  • अगर आपके पास ई श्रम कार्ड है तो आप बहुत सारे पेंशन का लाभ ले सकते है
  • और अगर आपके पास ई श्रम कार्ड है तो आप बहुत सारे बीमा का लाभ ले सकते है
  • और मूल तौर पे अगर बोले तो अगर आपके पास ई श्रम कार्ड है तो आप Ex-Gratia का लाभ ले सकते है

और आप जानना चाहते है की आप और क्या क्या फायदा ले सकते है अगर आपके नाम पर ई श्रम कार्ड है तो उसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा (CLICK HERE) और वहाँ पर आप Details डाल कर आप अपना Benefits लिस्ट को देख सकते है|

Ex-Gratia Full Details 2024 का परिचय

आपको पता होगा जब ई श्रम कार्ड जारी किये गया था तब कहा गया था की जो भी असंगठित मजदूर जिसका नाम पर ई श्रम कार्ड होगा और वो काम करने के दौरान किसी दुर्घटना में उनका मृत्यु हो जाता है या फिर आप किसी भी अंग से अपंग (Disable) हो जाते है तो उसके लिए भारत सरकार के तरफ से एक नई सुबिधा लाया जिससे जिसके साथ भी ऐसा घटना होता है उनको भारत सरकार के तरफ से 1 से 2 लाख रुपया दिया जायेगा इस Ex-Gratia के माद्यम से जो की एक बीमा के तहत काम करेगा|

Ex-Gratia Full Details 2024

Ex-Gratia Full Details 2024 महत्वपूर्ण जानकारी

और चीजें जानने से पहले आपको Ex-Gratia के बारे में कुछ बातें है जो आपको जानना चाहिए जब सबसे पहले ई श्रम कार्ड जारी किया गया था तो उस समय बोला गया था की आप दुर्घटना बीमा के रूप में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत लाभ मिलेगा लेकिन उसमे कोरोना महामारी के दौरान Ex-Gratia को जारी किया गया और कहा गया की Ex-Gratia के तहत आपको वही लाभ मिलेंगे जो आपको इससे पहले PMSBY के तहत मिलता था क्युकी उस समय तक PMSBY पूर्वव्यापी तरीके से काम नहीं कर रहा था

Ex-Gratia Full Details 2024

Ex-Gratia Full Details 2024 पात्रता क्या है ?

Ex-Gratia Full Details 2024 का लाभ अगर आप लेना चाहते है तो आपको कुछ पात्रता का ध्यान देना होगा जो की बहुत किसी को पता नहीं होता है और वो गलती कर देते है और उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलता है तो आपको वो गलती नहीं करना है

Ex-Gratia Full Details 2024 उक्त पात्रता निम्न है-

  • कोई भी असंगठित कामगार जो ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर चुके है तब या पहले 31 मार्च 2022 से वो इस योजना का लाभ ले सकते है
  • जो दुर्घटना के लिए आप दावा डालना चाहते है वो घटना आपका ई श्रम कार्ड बनाने के बाद होना चाहिए तो ही आपको Ex-Gratia का भुगतान किया जायेगा
  • जो असंगठित मजदूर ई श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण करना चाहते है वो तब से आयकर दाता नहीं होना चाहिए नहीं तो आप Ex-Gratia Full Details 2024 के लिए दावा नहीं कर पाएँगे

Ex-Gratia Full Details 2024 क्या फायदा मिलेंगे ?

अगर आपके नाम पर ई श्रम कार्ड होता है तो आपको क्या क्या फायदे मिलेंगे पूरा बिस्तार से आपको बताने वाले है और उसका पूरा विवरण आपको इस सूचि में मिल जायेगा तो Ex-Gratia Full Details 2024 से आपको जो भी फायदे मिलेंगे वो निम्न है-

क्रम संख्यामृत्यु / विकलांगताबीमा-राशि
1दुर्घटना के दौरान मृत्यु होता है2 लाख रुपया मिलेगा
2a. दोनों आँखों की पूर्ण और अपूरणीय क्षति होने पर
b. दोनों हाथों या दोनों पैरों के उपयोग की पूर्ण और अपूरणीय क्षति होने
c. एक हाथ और एक पैर के उपयोग की पूर्ण और अपूरणीय क्षति होने
d. एक आंख की दृष्टि की पूर्ण और अपूरणीय हानि और एक हाथ या एक पैर के उपयोग की हानि होने से
2 लाख रुपया मिलेगा
3a. एक आंख की दृष्टि की पूर्ण और अपूरणीय क्षति होने पर
b. एक हाथ या एक पैर के उपयोग की पूर्ण और अपूरणीय हानि होने पर
1 लाख रुपया मिलेगा

Ex-Gratia Full Details 2024 Document Required

Ex-Gratia Full Details 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको बहुत सारे दस्तावेज जरूरत पड़ता है लेकिन बहुत कोई इसमें गलती कर देते है और उनका आवेदन अस्वीकार हो जाता है तो आपको वो गलती नहीं करना है हम आपको सभी दस्तावेज के बारे में पूरा विस्तार से आपको बताने वाले है तो सबसे पहले अच्छे से समझे

मृत्यु के दावा के लिए दस्तावेज निम्न है –

  • दावेदार का आधार कार्ड
  • ई श्रम कार्ड / नंबर
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • मृत्यु के कारण का चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • FIR / घटना के समय पंचनामा दाखिल किया गया
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट दुर्घटना के कारण मौत का कारण बताती है
  • यदि दावेदार नाबालिग है तो अभिभावक को दावा भरते समय जिला अदालत द्वारा जारी संरक्षकता का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना चाहिए

विकलांगता के दावा के लिए दस्तावेज निम्न है –

  • दावेदार का आधार कार्ड
  • ई श्रम कार्ड / नंबर
  • अस्पताल का रिकॉर्ड जिसमें दुर्घटना के कारण हुई विकलांगता का संकेत देने वाला डिस्चार्ज सारांश शामिल है
  • राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकार के अधिकृत कर्मियों द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र
  • भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के विकलांग व्यक्ति सशक्तिकरण विभाग द्वारा जारी अद्वितीय विकलांगता पहचान पत्र

Ex-Gratia Full Details 2024 दावा कैसे करे ?

ई श्रम कार्ड के Ex-Gratia Full Details 2024 के लिए दावा करने का प्रक्रिया जो है बिलकुल आसान है जो आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है उसके लिए आपको ऑफलाइन एक फॉर्म दे देंगे उसको भर के आपको डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में जमा करना है बाकि सभी प्रक्रिया आपको आगे पता चलेगा


प्राधिकृत अधिकारियों का नामांकन

  • आपके जिला के जिला अधिकारी द्वारा एक अधिकारी को जिला स्तर पर नियक्त किया जायेगा जो आपके दावा को स्वीकार करें और सत्यापित करें
  • जिला अधिकारी तय करेंगे की नियुक्त अधिकारी दिन में कितने घंटे आपके दावा को स्वीकार करेंगे और उसके लिए एक हेल्पडेस्क भी बनाया जायेगा

दावा कौन कर सकता है ?

  • विकलांगता के मामले में (आंशिक/पूरा)– दुर्घटना के कारण विकलांग होने पर ई श्रम पंजीकृत लाभार्थी खुद Ex-Gratia Full Details 2024 का दावा कर सकता है
  • आकस्मिक मृत्यु के मामले में- अगर ऐसा होता है की ई श्रम पंजीकृत लाभार्थी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है उस मामले में उसका कानूनी उत्तराधिकारी ही उसका दावा कर सकता है
  • लेकिन अगर उत्तराधिकारी नाबालिग हो तो उस मामले में अभिभावक उसका दावा कर सकता है लेकिन कुछ शर्तों पर जैसे अभिभावक के पास जिला न्यायालय द्वारा जारी संरक्षकता का प्रमाण पत्र होना चाहिए

आवेदन कैसे करे ?

Ex-Gratia Full Details 2024 का आवेदन करने के लिए आपको एक फॉर्म मिलेगा उसे आप भर कर उसके साथ जो दस्तावेज ऊपर आपको बताये है उसे देख कर सभी को एक साथ आप जिला स्तर पदाधिकारी के पास जमा कर सकते है और उसके बाद आपके दस्तावेज को जांच किये जायेगा और आपका आवेदन को मंज़ूरी दे दिया जायेगा |

Ex-Gratia Full Details 2024 Overview Table

scheme name Ex-Gratia (E-Shram)
Name Of DepartmentMinistry Of Labour & Employment
Apply Form download LinkCLICK HERE
Official Notice Download Link CLICK HERE
Official Website LinkCLICK HERE

सारांश

इस आर्टिकल में हमलोग जाने की इ श्रम कार्ड क्या है और अगर किसी के पास ई श्रम कार्ड है तो उसको क्या फायदा मिलेंगे और Ex-Gratia Full Details 2024 के बारे में भी जाने की Ex-Gratia Full Details 2024 क्या है उससे फायदा क्या मिलेंगे और आवेदन करने के लिए दस्तावेज क्या लगेगा और आवेदन कैसे करे सभी चीजे बताये है अगर आपको अच्छा लगा तो COMMENT में हमें जरूर बातये

Leave a Comment