Gramin Sarkari Yojna

Gramin Sarkari Yojna

graminsarkariyojna.com

Jharkhand B.Ed Admission Form 2025: Apply Online, Eligibility Criteria, Exam Fee, Exam Date, Syllabus, Full Details 2025

Jharkhand B.Ed Admission Form 2025: झारखंड B.Ed पाठ्यक्रम 2025 – 27 में नामांकन के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (J.C.E.C.E.B) के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है I अगर आप झारखंड के बीएड संस्थानों में नामांकन करना चाहते हैं तो (J.C.E.C.E.B) द्वारा संचालित परीक्षा पर भाग लेकर और उसमें अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना होगा उसके बाद झारखंड राज्य में स्थित किसी भी B.Ed संस्थाओं में B.Ed पाठ्यक्रम 2025 – 27 के लिए नामांकन ले सकते हैं I

Jharkhand B.Ed

Jharkhand B.Ed Admission Form 2025 झारखंड राज्य के बहुत सारे पात्र विद्यार्थी B.Ed पाठ्यक्रम करना चाहते हैं लेकिन उनको B.Ed के बारे में सही जानकारी नहीं होता है कि झारखंड में कैसे B.Ed करेंगे I झारखंड में या भारत में कहीं पर भी B.ed करने के लिए आपको एक परीक्षा देना होता है जो झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा संचालित किए जाते हैं और उस परीक्षा पर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के बाद अब झारखंड राज्य में स्थित किसी भी B.Ed संस्थानों से B.Ed पाठ्यक्रम कर सकते हैं I

Jharkhand B.Ed Admission Form 2025

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के द्वारा 31 जनवरी 2025 को एक अधिसूचना जारी कर दिया गया है I जिसके अंतर्गत बताया गया है जो विद्यार्थी B.Ed (2025-27) सत्र में करना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक भर सकते हैं I इसका परीक्षा ऑफलाइन OMR SHEET के माध्यम से किया जाएगा I इस परीक्षा में प्रश्न बहुवैकल्पिक (MCQ) तथा कुल अंक 100 होगी I प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा तथा एक गलत प्रश्न के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा I

Jharkhand B.Ed Admission Form 2025

Jharkhand B.Ed Admission Form 2025 Education Qualification

COURSE NAME Jharkhand B.Ed Entrance Exam 2025
EDUCATIONAL QUALIFICATIONउम्मीदवार Bachelor’s degree या Master’s degree में कम से कम 50% (45% for reserved category) अंक के साथ उत्तीर्ण हुआ हो।

Bachelor’s in Engineering or Technology with specialization in science and mathematics will 55% (50% for reserved category) marks or any other qualification equivalent thereto are eligible.

बीएड कोर्स में आवेदन करने के लिए पासिंग वर्ष में कोई प्रतिबंध नहीं है।
For full Details read notification.

Jharkhand B.Ed Admission Form 2025 Important Documents

1पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ जिसमें चेहरे के साथ दोनों कान स्पष्ट रूप से दिखाई देता हो।
2 10वीं कक्षा का अंकपत्र एवं उत्तीर्ण प्रमाणपत्र।
3स्कैन किया हुआ स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री का अंकपत्र।
4उम्मीदवार का हस्ताक्षर। / बाएं हाथ के अंगूठे के निशान
5NCC ‘C’/NSS प्रमान पत्र (यादी हो तो)।
6स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र। (झारखंड राज्य के स्थानीय / स्थाई निवास के लिए)
7जाति प्रमाण पत्र। (आरक्षण का लाभ लेने हेतु)
8आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र। (आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों हेतु)
9दिव्यांगता प्रमाण पत्र। (दिव्यांग अभ्यर्थियों हेतु)

Jharkhand B.Ed Admission Form 2025 Important Date

1Apply Online Start Date15/02/2025
2Apply Online Last Date15/03/2025
3Application Fee Payment Last Date15/03/2025
4Documents Upload Last Date15/03/2025
5Offline OMR Based Exam Date20/04/2025

Jharkhand B.Ed Admission Form 2025 Application Fee

UR / EWS₹1000
OBC-I / OBC-II ₹750
ST / SC / और सभी कोटि की महिलाएं₹500

Jharkhand B.Ed Admission Form 2025 Exam Centre

झारखंड B.Ed संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र: झारखंड राज्य के रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका, हजारीबाग एवं पलामू जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्र पर Offline Mode (OMR Sheet) में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Jharkhand B.Ed Admission Form 2025 Online Apply Kaise Kare ?

संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आप इसके ऑफिशल पोर्टल से कर सकते हैं उसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा I जो प्रक्रिया आपको ऑफिशल नोटिस में दिया गया है उसी को पालन करते हुए आपको पूरा प्रक्रिया अच्छे से भर देना है और ऑनलाइन आवेदन कर देना है आवेदन की अंतिम तिथि से पहले और जो दस्तावेज कहा गया है उसको भी अपलोड सही से कर देना I

Some Important Links

Official Website LinkCLICK HERE
Apply OnlineCLICK HERE
(From 15/02/2025)
Candidate LoginCLICK HERE
(From 15/02/2025)
Notification DownloadCLICK HERE
Jharkhand B.ed College ListCLICK HERE
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE

सारांश

अगर आप झारखंड से है और झारखंड स्थान से B.Ed करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ा खुशखबरी हो चुका है इस आर्टिकल पर आपको इसके बारे में सभी डिटेल बता चुके हैं और अगर इसके बारे में आपको कुछ भी संदेह हो तो आप हमें नीचे COMMENT जरुर करें I

Leave a Comment