Gramin Sarkari Yojna

Gramin Sarkari Yojna

graminsarkariyojna.com

Jharkhand Guruji Student Credit Card Scheme Apply, Eligibility, Required Documents and Benefits 2024 | झारखंड सरकार ने जारी किया, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024

झारखंड सरकार की तरफ से झारखंड के छात्र-छात्राओं के लिए एक बहुत बड़ा योजना शुरू किया गया है, झारखंड Jharkhand Guruji Student Credit Card Scheme के तहत जितने भी छात्र-छात्राएं जो पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन उनका आर्थिक स्थिति सही नहीं है उनको झारखंड सरकार द्वारा अधिकतम 15 लाख तक बिना किसी प्रोसेसिंग शुल्क के लोन दिया जाता है, इस योजना का लाभ झारखंड के 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मिलने वाला है I उसके बारे में विस्तार से आपको आगे इस आर्टिकल पर बताने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए I

Guruji Student Credit Card Introduction

झारखंड में Guruji Student Credit Card Yojana का शुभारंभ 4 मार्च 2023 को किया गया , इस योजना के तहत झारखंड के 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को लाभ मिलने वाला है, और इस योजना का तहत आपको अधिकतम 15 लाख तक बिना प्रोसेसिंग शुल्क का ऋण दिया जाता है I Jharkhand Guruji Student Credit Card Yojana का मूल मकसद झारखंड के छात्र-छात्राओं का उच्च शिक्षा में आर्थिक मदद करना है I और इस योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसका ऑनलाइन ऑफिशल पोर्टल जारी कर दिया गया है, इस योजना के तहत जारी ऋण की राशि को आप 15 साल के भीतर चुकानी होगी, और इस ऋण की राशि पर आपको 4% ब्याज लगाया जाता है I

Also Read:- सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, नया पोर्टल जारी-2024 में
Also Read:- e-Kalyan Scholarship 2023-24 , आवेदन कैसे करें
Guruji student credit card

Guruji Student Credit Card Benefits

अगर आप झारखंड के Guruji Student Credit Card Yojana का लाभ लेना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि इसके तहत हमें क्या-क्या लाभ मिलता है, तो आपको बता दे कीGuruji Student Credit Card Yojana के तहत आपको बहुत सारे लाभ दिए जाते हैं जिसमें सभी लाभ झारखंड में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दिया जाता है, इस योजना के तहत जो लाभ आपको दिया जाता है वह निम्न है-

  • झारखंड के छात्र-छात्राओं को 15 लाख तक ऋण 4% वार्षिक साधारण ब्याज दर पर दिया जाता है I
  • आवेदक से कोई संपार्श्विक (Collateral) नहीं लिया जाता है I
  • आवेदक को ऋण चुकाने की अवधि 15 साल तक दिया जाता है, (पाठ्यक्रम अवधि सहित)
  • कोर्स पूर्ण होने के उपरांत ऋण चुकाने हेतु एक वर्ष तक स्थगन (Moratorium) का विकल्प I
  • झारखंड के छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम शुल्क और छात्रावास हेतु संस्थागत खर्चों के लिए सहायता दिया जाता है I
  • गैर संस्थागत खर्चों जैसे मैं शुल्क, यात्रा आदि के लिए 30% ऋण तक के उपयोग का प्रावधान होता है I
  • झारखंड राज्य के सभी मेधावी छात्रों के लिए हर वर्ष 500 करोड़ का ऋण दिया जाता है I

Jharkhand Guruji Student Credit Card Yojana 2024

Guruji Student Credit Card Eligibility

अगर आप Jharkhand Guruji Student Credit Card Yojana का आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ पात्रता जारी किया गया है, जिसका अगर आप पालन करते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आपको इसका लाभ तुरंत मिल जाएगा , ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जो पात्रता है वह निम्न है-

1.आवेदक डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु झारखंड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र तथा स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों के लिए झारखंड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र आवेदन कर सकते हैं I
2. ऐसे शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश सुरक्षित करना होगा जिनका एनआईआरएफ (NIRF) रैंक overall श्रेणी में 200 तक है, या संस्थानों के सम्बंधित व्यक्तिगत श्रेणी में एनआईआरएफ (NIRF) रैंक 100 तक है या जिन्हें नैक (NAAC) द्वारा ‘ए’ या उससे ऊपर का दर्जा प्राप्त हो उसे शैक्षणिक संस्थाओं के लिए आप आवेदन कर सकते हैं I
3. आवेदक का अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए I
4. संबंधित कोर्स के लिए किसी भी बैंक से पूर्व से शिक्षा ऋण नहीं मिला होना चाहिए I
5. इस योजना का पूर्व लाभार्थी नहीं होना चाहिए I
इन सभी पात्रता को आप ध्यानपूर्वक पढ़िए और पढ़ने के बाद अगर आप पात्रता के सूची में आते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I

Jharkhand Guruji Student Credit Card Yojana

Guruji Student Credit Card Required Documents

अगर आप झारखंड के Guruji Student Credit Card Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ दस्तावेज है जो जमा करना जरूरी है अगर वह दस्तावेज आप जमा नहीं करते हैं तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, जो दस्तावेज आपको जमा करना जरूरी है वह निम्न है-

1. 10वीं कक्षा का मार्कशीट और प्रमाण पत्र
2. 12वीं कक्षा का मार्कशीट और प्रमाण पत्र
3. आवेदक का आधार कार्ड
4. माता-पिता सह-आवेदक का आधार कार्ड
5. आवेदक का पैन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
6. माता-पिता (सह-आवेदक का पैन कार्ड) यदि उपलब्ध हो
7. सक्षम प्राधिकारी से जारी दिव्यंका का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
8. आवेदक का पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो
9. सह-आवेदक का पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो (पिता/ माता /अभिभावक सह-आवेदक हो सकते हैं)
10. चलंत मोबाइल नंबर
इन सभी दस्तावेजों को आपको ऑनलाइन अपलोड करना जरूरी है I

Guruji Student Credit Card Apply Online ?

अगर आप झारखंड के गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसका आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं उसका पूरा प्रक्रिया आपको आगे इस आर्टिकल कर बताने वाले हैं तो आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़िए I

  • Guruji Student Credit Card Yojana का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा I
  • गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन करने के लिए आपको 2 प्रक्रिया का पालन करना होगा जो निम्न है-
    • पंजीकरण करना होगा I
    • लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं I

Guruji Student Credit Card पंजीकरण कैसे करें ?

  • आप अगर गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको वहां पर एक विकल्प मिल जाएगा Registration उस पर क्लिक कर देना है I
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन का पूरा फॉर्म खुल जाएगा उस फॉर्म में सारा विवरण को अच्छे से भर देना है-
    • First Name
    • Last Name
    • Mobile Number
    • Email ID
    • Password
    • Confirm Password
    • Captcha
  • सभी विवरण अच्छे से भरने के बाद आपको Register का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है I
  • उसके बाद आपके “मोबाइल नंबर” और “ईमेल आईडी” पर अलग-अलग OTP भेजा जाएगा आपको दोनों OTP को वहां पर भर देना है और Verify पर क्लिक कर देना है I
  • उसके बाद आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा I

Guruji Student Credit Card लॉगिन करके आवेदन कैसे करें ?

  • अब लॉगिन करने के लिए आपको ऑफिशल पोर्टल पर एक विकल्प मिल जाएगा Login उस पर क्लिक कर देना है I
  • उसके बाद लॉगिन करने के लिए आपको कुछ विवरण मांगा जाएगा उसको सही से भर देना है-
    • Mobile No. / Email ID
    • Password
    • Captcha
  • सभी विवरण अच्छे से भरने के बाद Login पर क्लिक कर देना है I
  • एक बार लॉगिन होने के बाद वहां पर आपको बहुत सारे विवरण को अच्छे से भरना होगा
    • Full Name
    • Date Of Birth
    • Present Address
    • State
    • District
    • City
    • Block
    • Postal Code
    • Upload Profile Photo & Signature
  • सभी विवरण अच्छे से भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है I
  • उसके बाद आपको वहां पर झारखंड गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का फोटो आ जाएगा उसको आप प्रिंट करके रख सकते हैं I

GSCCS Card preview

Overview

योजना का नाम गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
विभाग का नामउच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार
Official Website LinkCLICK HERE
Registration Page LinkCLICK HERE
Login Page LinkCLICK HERE
My Youtube ChannelCLICK HERE

सारांश

आशा करते हैं अभी तक आप झारखंड गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में सभी जानकारी समझ गए होंगे और आपको हम झारखंड गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बता चुके हैं, उस योजना से आपको क्या फायदे मिलते हैं, इस योजना के लिए क्या पात्रता है, क्या दस्तावेज जरूरी है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, और ऑनलाइन आवेदन आप किस प्रकार से करेंगे उसका पूरा प्रक्रिया आपको समझ चुके हैं तो आशा करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस विषय में कुछ भी समस्या नहीं होगा और अगर इस विषय में आपको कुछ भी संदेह हो तो आप हमें नीचे COMMENT कर सकते हैं I

3 thoughts on “Jharkhand Guruji Student Credit Card Scheme Apply, Eligibility, Required Documents and Benefits 2024 | झारखंड सरकार ने जारी किया, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024”

  1. Your blog is a true gem in the world of online content. I’m continually impressed by the depth of your research and the clarity of your writing. Thank you for sharing your wisdom with us.

    Reply

Leave a Comment