Gramin Sarkari Yojna

Gramin Sarkari Yojna

graminsarkariyojna.com

Find E Shram Card Number In 2 Minutes | ई-श्रम कार्ड नंबर पता कैसे करें 2024 ?

E Shram Card भारत सरकार “श्रम एवं रोजगार मंत्रालय” द्वारा लागू की गई, एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है I और ई-श्रम कार्ड का लाभ भारत के सभी राज्य के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को दिया जाता है, ई-श्रम कार्ड खासकर मजदूरों के लिए बनाया गया है और इस कार्ड के मदद से असंगठित मजदूरों को भारत सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है, और इसका बहुत सारे लाभ आपको मिलते हैं उसका बारे में विस्तार से आपको इस आर्टिकल पर बताने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि अगर आपका ई-श्रम कार्ड का नंबर खो गया है तो उसको आप ऑनलाइन 2 मिनट में पता कैसे करेंगे उसका पूरा प्रक्रिया आपको बताने वाले हैंतो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए I

E Shram Card Introduction

E Shram Card आपको भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है, इस कार्ड के अंतर्गत आपको 12 अंकों का UAN Number दिया जाता है जिसका उपयोग से आप ई-श्रम कार्ड के कोई भी लाभ ले सकते हैं I अगर आपका नाम पर E Shram Card है तो आप बहुत सारे पेंशन और बीमा का लाभ ले सकते हैं, जिसका बारे में आपको विस्तार से इस आर्टिकल पर बताने वाले हैं I और यह कार्ड आप ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं I

E Shram Card

E Shram Card Eligibility

अगर हम लोग E Shram Card के पात्रता का बात करें, तो इसमें ज्यादा पात्रता जरूरत नहीं है आपको कुछ पात्रता का ध्यान देना है उसके बाद आप इसका आवेदन कर सकते हैं, जो पात्रता जरूरी है वह निम्न है:-

  • आवेदक / आवेदिका भारत के नागरिक होना जरूरी है I
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति होना जरूरी है (असंगठित श्रमिक) I
  • आवेदक / आवेदिका का उम्र 16 से 59 वर्ष होना चाहिए I
  • उसे असंगठित मजदूर का वैध मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए I
Also Read :- पीएम किसान सम्मान निधि 17वीं किस्त बड़ी जानकारी 2024 में
Also Read :- Pradhan Mantri Suryoday Yojana 2024 – Apply Online

E Shram Card Important Documents

अगर आप E Shram Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों का होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि ऑनलाइन आवेदन करते समय ही आपको इन दस्तावेज कर जरूरत पड़ेगा तो जो दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी है वह निम्न है:-

1.आधार कार्ड
2.पासबुक
3.पासपोर्ट साइज फोटो
4.आयु, निवास, और कार्य का प्रमाण पत्र

E Shram Card Benefits

अगर आपका नाम पर E Shram Card है तो आप बहुत सारे फायदे ले सकते हैं इसके बारे में बहुत किसी को नहीं पता होता है और वह फायदे नहीं ले पाते हैं तो आज इस आर्टिकल पर आपको सारे फायदे बताने वाले हैं, जो महत्वपूर्ण फायदे हैं वह निम्न है:-

  • E Shram Card तो उस कार्ड को दिखाकर कहीं पर भी काम कर सकते हैं, इसके लिए और कोई पहचान पत्र का जरूरत नहीं पड़ेगा I
  • E Shram Card से आपको हर महीने पेंशन मिल सकता है I
  • आपके पास E Shram Card है तो आपको 60 साल उम्र के बाद हर महीने ₹3000 पेंशन दिया जाएगा I
  • E Shram Card बनाने से आपका एक बीमा जारी हो जाता है I
    • अगर काम करते वक्त दुर्घटना से आपका मृत्यु हो जाता है तो आपके परिवारों को 2 लाख रुपए का वित्त सहायता दिया जाएगा I
    • अगर काम करते वक्त दुर्घटना से आपका कोई भी अंग अपंग हो जाता है तो आपको 1 लाख रुपए का वित्त सहायता दिया जाएगा I
  • अगर आपका नाम पर ई-श्रम कार्ड है तो आपको सरकार की तरफ से बहुत सारे नई योजना का लाभ दिया जाता है I

What Is UAN Number ?

अगर हम UAN Number का बात करें तो वह नंबर आपको E Shram Card पर 12 संख्या का मिल जाएगा, जो कि आप सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और आपको उस नंबर को संभाल कर रखना है I UAN (Universal Account Number)

आप UAN Number की मदद से कभी भी कहीं भी आप ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, ई-श्रम कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से I

UAN Number पता कैसे करें ?

अभी तक आपको पता चल गया कि UAN Number क्या होता है और वह नंबर आपको कहां से मिलेगा, UAN Number ई-श्रम कार्ड में रहता है तो अगर आप UAN Number को पता करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको ई-श्रम कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा I

STEP 1 :- उसके बाद ऑफिशल वेबसाइट पर आपको एक विकल्प मिलेगा Register On EShram आपको उसे पर क्लिक कर देना है I

e shram card

STEP 2 :- उसके बाद एक अलग सा पेज खुल जाएगा उस पृष्ठ पर आपको एक विकल्प मिलेगा Already Registered आपको उस पर क्लिक कर देना है, उसके अंतर्गत आपको एक और विकल्प मिल जाएगा Know Your UAN आपको उस पर क्लिक कर देना है I

UAN number check online

STEP 3 :- उसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगा वहां पर आपको कुछ विवरण डालना होगा जैसे : आधार कार्ड नंबर डालना होगा और कैप्चा डालना होगा उसके बाद SUBMIT पर क्लिक कर देना है I

ESHRAM

STEP 4 :- उसके बाद एक अलग सा पेज खुल जाएगा, उसके लिए आपका ई-श्रम कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, उस OTP को वहां पर डाल देना है और Validate पर क्लिक कर देना है I

UAN

STEP 5 :- उसके बाद एक अलग सा पेज खुल जाएगा जिसमें आपका 12 संख्या का UAN Number दिख जाएगा जिसको हम लोग Universal Account Number भी बोलते हैं, और उस नंबर को कहीं पर आप नोट कर लीजिएगा I

e shram card number

इस तरीके से आप पता कर सकते हैं अगर आपका ई-श्रम कार्ड कहीं खो गया है, या फिर आपके पास उसका UAN Number नहीं है, तो आप इस प्रक्रिया से उसको आसानी से पता कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन से, सट्टा कर सकते हो कुछ भी आपको समस्या नहीं होगा और अगर इसके बारे में आपको कुछ भी समस्या होता है तो आप हमें नीचे COMMENT करके बता सकते हैं आपका जो भी सवाल होगा उसका जवाब आपको तुरंत मिल जाएगा I

Overview

योजना का नामE-Shram Card
विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
Official Website LinkCLICK HERE
E-Shram ApplyCLICK HERE
My Youtube ChannelCLICK HERE

सारांश

आशा करते हैं इस आर्टिकल से आपको बहुत सारे चीजे समझ में आया होगा इस आर्टिकल पर आपको बताए हैं, E Shram Card क्या है, ई-श्रम कार्ड का पात्रता क्या है, ई-श्रम कार्ड के लिए क्या-क्या दस्तावेज जरूरत पड़ता है, ई-श्रम कार्ड से आपको क्या फायदे मिलते हैं, UAN Number क्या है और UAN Number आप कैसे पता करेंगे अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड नहीं है तो सारा प्रक्रिया आपको विस्तार से इस आर्टिकल पर बता चुके हैं, अगर इसके बारे में आपको कुछ भी समस्या होता है तो आप हमें नीचे COMMENT कर सकते हैं या फिर हमसे संपर्क कर सकते हैं help@graminsarkariyojna.com पर I

2 thoughts on “Find E Shram Card Number In 2 Minutes | ई-श्रम कार्ड नंबर पता कैसे करें 2024 ?”

Leave a Comment