पिछले एक साल में चावल की खुदरा कीमतों में 15 प्रतिशत की वृद्धि के बीच सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए मंगलवार को 29 रूपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर भारत चावल बाजार में जारी हो चुकी है
Bharat Rice परिचय
हेलो दोस्तों आपको पता होगा भारत सरकार द्वारा एक नई पहल की गयी है Bharat Rice और जैसा की आपको पता होगा अभी देश में चावल का कीमत में कितने ज्यादा बढ़ोतरी हुई है और बहुत सारे गरीब परिवारों को तो खाने को चावल नहीं मिल पाते है तो इसको देखते हुए हमारे खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने जारी किया है भारत चावल जिसमे आपको 10 किलो और 5 किलो के पैकेट में आपको 29 रुपया प्रति किलोग्राम के हिसाब से आपको भारत सरकार के तरफ से चावल दिया जायेगा जो की आप की आपने आस पास के किसी भी दूकान पर से ले सकते है और आपको आगे इस लेख में Bharat Rice के बारे में सारे सवाल का जवाब मिलने वाला है
Also Read :- Pradhan Mantri Suryoday Yojana 2024 – Apply Online, Registration,Eligibility, Documents, Benefits and Features?
Bharat Rice कब और किसके द्वारा जारी किया गया ?
आपको पता होगा भारत चावल गरीब लोगो के लिए बहुत कल्याणकारी योजना है जिसके मदद से वो लोग जो अभी तक भरपेट खाना नहीं खा पा रहे थे वो लोग अभी भरपेट खाना खाएंगे और ये योजना Bharat Rice खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल जी के द्वारा जारी किया गया है दिनांक 06/02/2024 , समय सायं 4:00 बजे , स्थान कर्त्तव्य पथ ,नई दिल्ली से जारी किया गया है और इसकी बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई गयी है।
Bharat Rice का लाभ किसको मिलेगा ?
आपको पता होगा Bharat Rice भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है और इसके तरफ से अभी तक कई भी पात्रता जारी नहीं किया गया है की भारत चावल कौन कौन खरीद सकता है ये खासकर गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों को ही मददगार होगी कियोकि जो आमिर परिवार होंगे उसको दस-पांच रूपये से कोई फर्क नहीं पड़ता है कियोकि अगर चावल के दाम बढ़ते है तो सबसे ज्यादा गरीब लोगो को समस्या होती है तो वो लोग के लिए ये योजना बहुत काम की होगी और ऐसे इस योजना का लाभ कोई भी ले सकता है कोई पात्रता नहीं है|
Bharat Rice Price ?
वैसे अगर हम भारत चावल के दाम के बारे में बात करे तो आपको ये चावल मिल जायेगा 29 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से और ये आपको दो तरह के पैकेट में मिलेंगे 5 किलो और 10 किलो जिसमे आपको कुल कितना रुपया देना होगा उसके बारे में आपको नीचे तालिका में मिल जायेंगे
5 kg पैकेट | 145/- |
10 kg पैकेट | 290/- |
Bharat Rice कैसे खरीदे ?
अब तक आपने भारत चावल के बारे में बहुत कुछ जान लिए है और अब तक आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहे होंगे की भारत चावल हमलोग कैसे खरीदे उसका जवाब पूरा बिस्तार से देने वाले है
इसके तहत आप ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों तरीके से bharat rice माँगा सकते है आपको इस लेख में इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है तो इसको लास्ट तक पढ़ते रहिये
Bharat Rice Online Booking / e-commerce
अगर आप भारत चावल को ऑनलाइन मांगना चाहते है तो आप flipkart या फिर amazon जैसे e-Commerce वेबसाइट पर अभी तक इसके बारे में कोई भी विवरण नहीं आया है तो आप इससे नहीं माँगा सकते है लेकिन आप ऑनलाइन मांगना ही चाहते है तो इसका भी विकल्प जारी हो गया है इसके लिए आपको ONDC (Open Network for Digital Commerce ) से माँगा सकते है|
Bharat Rice near me / buy offline ?
अगर आप Bharat Rice को Offline खरीदना चाहते है तो आपको ये Offline भी मिल जायेगा इसके लिए आप दो जगह पर संपर्क कर सकते है
- केन्द्रीय भंडार का रिटेलर आउटलेट
- NAFED और NCCF जैसी सहकारी समितियों के माध्यम से
आप इस तरीके से भारत चावल को ऑफलाइन बाजार से अपने आस पास खरीद सकते है आपको कुछ भी समस्या नहीं होगा

Bharat Rice Online Website ?
आप सबके मान ये संदेह जरूर रहता है की Bharat Rice के तरफ से कोई ऑनलाइन वेबसाइट जारी हुआ है की नहीं जहाँ से हमलोग भारत चावल को ऑनलाइन माँगा सकते है और हमारे साथ Fraud ना हो
इसके बारे में सबसे पहले आपको बता दे की भारत सरकार द्वारा अभी तक कोई भी वेबसाइट जारी नहीं हुआ है लेकिन आपको इसके लिए ऑनलाइन माध्यम जारी किया गया है जिसके बारे में आपको पहले ही बता चुके है और आप वहां से ऑनलाइन माँगा सकते है आपको समस्या नहीं होगा|
Bharat Ki Thali ?
Bharat Ki Thal के बारे में अगर हम बात करे तो आपको बता दे की भारत के थाली कोई योजना का नाम नहीं है ये “भारत ब्रांड” है जो भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है उसमे और भी चीजे है जो आपको कम दामों में दिया जाता है
जैसे आटा, दाल, प्याज, इत्यादि
उन सभी को मिला कर भारत की थाली बनाया गया है और अभी आपको बताने वाले है की किस चीज का कितना कीमत लगता है?
Bharat Rice | ₹29/KG |
Bharat Atta | ₹27.50/KG |
Bharat Dal | ₹60/KG |
Onion | ₹25/KG |

Overview Table
योजना का नाम | Bharat Rice |
का नाम | खाद्य व उपभोक्ता मामला विभाग |
योजना का लाभ | Online / Offline |
कीमत | ₹29/kg |
चावल की मात्रा | 5kg / 10kg |
Official Website | N/A |
सारांश
आज इस लेख में आपको बताये है की Bharat Rice क्या है और इस योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है और आपको बताये है की भारत चावल हमलोग कैसे खरीदेंगे ( ऑनलाइन / ऑफलाइन ) और बताये की भारत चावल की कीमत क्या है और इसके तहत क्या Benefits मिलेंगे उसके बाद आपको हम बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दिए है भारत की थाली के बारे में जो आपको जानना बहुत जरूरी है कियोकि इसके तहत आपको बहुत सारे सामान में बहुत छूट मिलता है और अगर आपको इस योजना के बारे में या फिर कोई भी सरकारी योजना के बारे में कोई भी संदेह है तो आप हमें Comment में बता सकते है आपको Reply मिल जायेगा
धन्यवाद !
Hello! I just wanted to say how much I appreciated this blog post. Your writing is always so engaging and informative. It’s clear that you have a deep understanding of the subject matter. Thank you for sharing your expertise with us. Looking forward to your next post!
Hey there! I wanted to take a moment to let you know how much I enjoyed this blog post. Your insights were incredibly helpful and thought-provoking. It’s clear that you put a lot of effort into your writing. Thank you for sharing your expertise with us. Looking forward to your next post!
thank you so much i will surely write good post as much as possible ,and thank you so much again for your compliment.