Jharkhand Ration Card चना दाल मिलना शुरू 2024: हेलो दोस्तों अगर आप झारखण्ड से है तो आपके पास Jharkhand Ration Card तो होगा ही और Jharkhand Ration Card के तहत आपको बहुत सारे फायदे मिलते है सभी फायदे के बारे में इस लेख में आपको बताने वाले है और आपको बताने वाले है की झारखण्ड राशन कार्ड के तरफ से अभी नया लाभ मिलने वाला है यानि की आप सभी को झारखण्ड सरकार के तरफ से चना दाल मिलने वाला है और बहुत किसी को मिल भी रहा है तो अगर आपको नहीं मिल रहा है तो आपको बातएंगे की आपको क्या करना पड़ेगा चना दाल लेने के लिए
Jharkhand Ration Card का परिचय
Jharkhand Ration Card आप सभी के लिए बहुत जरूरी है अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आपको बहुत सारे लाभ नहीं मिलेंगे|
झारखण्ड में बहुत तरह के राशन कार्ड जारी हुए है जैसे PH, AAY, Green Ration card, White Ration Card
इनमे से अगर एक भी राशन कार्ड आपके पास होता है तो आपको बहुत सारे लाभ मिलने वाला है क्या-क्या लाभ मिलने वाला है उसका बारे में पूरा विवरण आपको बताने वाले है
और आपको बता दे की आप राशन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग कर सकते है
राशन कार्ड को आप आपके परिवार में कितने लोग है उसका सबूत के तौर पे भी उपयोग कर सकते है आपको कुछ भी समस्या नहीं होगा और भी इसका बारे में आप जानना चाहते है तो लेख को पूरा पढ़िए तो सारा संदेह स्पष्ट हो जायेगा
Also Read :- New Voter List 2024 Download Kaise Kare PDF एक क्लिक में
Also Read :- ई श्रम कार्ड में एक और नयी Features 2024 में
Jharkhand Ration Card कितने प्रकार के है ?
अगर अभी Jharkhand Ration Card के प्रकार के बारे में बात करे तो अभी फिलहाल चार तरह के राशन कार्ड चलाये जा रहे है
झारखण्ड राशन कार्ड के प्रकार निम्न है-
1. PH CARD | Priority Household |
2. AAY CARD | Antyodaya Anna Yojana |
3. GREEN CARD | GREEN RATION CARD |
4. WHITE CARD | WHITE RATION CARD |

कौन सा राशन कार्ड आपके लिए अच्छा है ?
अगर आप जानना चाहते है की कौन सा राशन कार्ड आपके लिए अच्छा है तो आपको सबसे पहले इन सभी राशन कार्ड के पात्रता मापदंड को जानना होगा और अलग-अलग राशन कार्ड के अलग-अलग पात्रता होता है और आपको उस पात्रता को पूरा करना पड़ता है अगर आप उस पात्रता को पूरा नहीं करते है तो आपको राशन कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा
PH CARD | 1. कोई भी व्यक्ति जो ट्रांसजेंडर समुदाय से है। 2. एक विकलांग व्यक्ति जो उसके शरीर के 40 प्रतिशत तक को प्रभावित करता है। 3. वे सभी घर आदिम जनजातीय समूहों का हिस्सा हैं। 4. ऐसे परिवार जिनके पास कोई आश्रय नहीं है। 5. जिन परिवारों में विधवा पेंशन धारक है। 6. जो परिवार भिक्षा पर जीवन यापन कर रहे हैं। |
AAY CARD | 1. एकल पुरुष या महिलाएं जिनके पास कोई पारिवारिक/सामाजिक समर्थन नहीं है। 2. विकलांग लोग, विधवाएँ, असाध्य रूप से बीमार व्यक्ति और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति या वे घर जिनका मुखिया ऐसे व्यक्ति हों। 3. खेतिहर मजदूर जो भूस्वामी नहीं हैं। 4. कृषक भाइयों के हाशिए पर रहने वाले सदस्य। 5. वे परिवार जो आदिम जनजातीय समूहों का हिस्सा हैं। 6. रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर आदि के रूप में कार्यरत लोग 7. उनकी आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 8. उनके पास आय का कोई स्थिर स्रोत नहीं होना चाहिए। 9. लोग अनौपचारिक क्षेत्रों में काम करके दैनिक आधार पर अपनी आजीविका कमाते हैं। |
GREEN CARD | 1. वे परिवार जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है। |
WHITE CARD | 1. जो लोग 11,000 रुपये से कम कमाते हैं। 2. जो परिवार कम से कम १ लाख प्रति वर्ष कमाता है उनको भी यह कार्ड दिया जाता है। 3. सफेद राशन कार्ड परिवार के किसी भी सदस्य के लिए उपलब्ध हैं, जिसके पास चार पहिया वाहन है या कुल परिवार के मामले में, चार हेक्टेयर सिंचित भूमि है। |
Jharkhand Ration Card से क्या फायदा मिलता है ?
- झारखंड राशन कार्ड एक आधिकारिक दस्तावेज है जो झारखंड राज्य सरकार से रियायती दर पर खाद्यान्न और ईंधन प्रदान करता है।
- निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, ड्राइवर लाइसेंस, पैन इत्यादि के लिए आवेदन करते समय राशन कार्ड का उपयोग अक्सर पहचान प्रमाण के रूप में भी किया जाता है।
Jharkhand Ration Card में क्या राशन मिलता है ? इतना राशन इससे पहले दिया जाता था
वैसे तो आपको Jharkhand Ration Card के तहत बहुत सारे राशन दिए जाते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे राशन के बारे में बताने वाले जो हर राशन कार्ड के तहत सामान तरीके से मिलता है उसमें से सबसे पहले है
- चावल
- गेहूं
- चीनी
ये तीनों राशन इससे पहले दिया जाता था | लेकिन अभी एक और नया राशन जुड़ गया है जो निम्न है-
- चना दाल 🆕
चना दाल अभी तक बहुत सारे राशन कार्डधारी को नहीं मिले हैं और बहुत सारे ऐसे राशन कार्ड दरी है जिसको चना दाल मिल चुके हैं | आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि अगर आपका राशन कार्ड में अभी तक चना दाल नहीं मिला है तो आप किस तरीके से चना दाल लीजिएगा और उसके लिए आप आवेदन किस तरीके से कीजिएगा और आप उसके लिए पात्रता है कि नहीं है उसको चेक करने का तरीका भी आपको बताने वाले हैं
Jharkhand Ration Card में चना दाल योजना शुरू कब हुआ ?
चना दाल योजना जो 15 नवंबर 2023 को हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा जारी किया गया था |
Jharkhand Ration Card में चना दाल के लिए पात्रता क्या है?
जब चना दाल के लिए घोषणा किया गया था तब इसके तहत बताया गया था कि यह जो लाभ है यह सबको नहीं मिलेगा इसके तहत जिसके पास झारखंड सरकार की तरफ से जारी राशन कार्ड है ( खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ) उनको ही यह योजना का लाभ मिलेगा|
ये राशन कार्ड में से कोई एक कार्ड होना जरूरी है जो निम्न है-
- PH CARD
- AAY CARD
- GREEN CARD
- WHITE CARD
अगर यह राशन कार्ड आपके पास है तो आप चना दाल का लाभ ले सकते हैं |
चना दाल लेने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
अभी चना दाल लेने के लिए आपको कोई भी प्रक्रिया नहीं है इसके तहत आपको अपने डीलर के पास जाना है और पता करना है कि आपका नाम पर चना दाल आया है कि नहीं या फिर आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं कि आपका नाम पर चना दाल आया है कि नहीं उसका प्रक्रिया आगे आपको बताने वाले हैं |
ऑनलाइन कैसे चेक करेंगे कि चना दाल मिलेगा / नहीं
STEP 1 :- इसको ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा (CLICK HERE)

STEP 2 :- इसके बाद आपको वहां पर MENU पर राशन वितरण ऑप्शन मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है |
STEP 3 :- आपको वहां पर दूसरे नंबर पर एक ऑप्शन मिल जाएगा मासिक वितरण (Chana Dal)आपको उस पर क्लिक करना है |

STEP 4 :- उसके बाद आपको वहां पर एक नया विकल्प मिल जाएगा और उसमें आप जो महीना का चेक करना चाहते हैं वह महीना और उसका साल आपको वहां पर चुनना होगा सही से उसको चुन लीजिएगा

और उसी के नीचे आपको सभी जिलों का नाम देख रहे होंगे आपको वहां से जो भी जिला हो आप वहां पर चुन लीजिए

उसके बाद उसी तरीके से आपको आपके जिला के प्रखंड के लिस्ट भी दिखेंगे तो आप अपने प्रखंड को चुन लीजिए
उसके बाद आपको वहां पर आपके प्रखंड में जितने भी डीलर होंगे सभी का नाम दिख जाएगा तो आपका जो डीलर होगा उसको आपको चुन लेना है
उसके बाद चना दाल के बारे में आपको सारा विवरण वहां पर मिल जाएगा आप अपना विवरण वहां से चेक कर सकते हैं
Overview
योजना का नाम | चना दाल वितरण |
विभाग का नाम | खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग |
चना दाल का मात्रा | 1kg का पैकेट |
चना दाल का कीमत | ₹1 / kg |
Official Website Link | CLICK HERE |
सारांश
इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आशा करते हैं आपको राशन कार्ड के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल जाएगा और चना दाल किसको-किसको मिलेगा और चना दाल के बारे में हम लोग ऑनलाइन कैसे चेक करेंगे उसका भी पूरा प्रक्रिया इस आर्टिकल में बता दिए हैं | चना दाल के बारे में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी और अगर चना दाल के बारे में और राशन कार्ड के बारे में आपको कुछ भी संदेह हो तो आप नीचे COMMENT करके हमको सूचित कर सकते हैं हम उसका बारे में एक आर्टिकल बनाकर आपका जो भी समस्या होगा सारा समाधान दे देंगे |
धन्यवाद !
certainly like your website but you need to take a look at the spelling on quite a few of your posts. Many of them are rife with spelling problems and I find it very troublesome to inform the reality nevertheless I will definitely come back again.
thank you so much . I will fix this issue as soon as possible. thank you so much for giving us such suggestion , this will help us to improve our posts quality.